ETV Bharat / state

बिजली की लटकी तारें दे रही हादसे को न्यौता, बिजली विभाग लापरवाह

रिकांगपिओ में बिजली की तारें घरों से होते हुए गुजर रही हैं, जिस वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. बिजली विभाग ने समय रहते इन बिजली की तारों को ठीक नहीं किया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Electricity department negligence
बिजली की लटकी तारें
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 5:45 PM IST

किन्नौर: रिकांगपिओ में बिजली की तारें घरों से होते हुए गुजर रही हैं, जिस वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. रिकांगपिओ, पुलिसलाइन, सब्जी मोहल्ला समेत कई अन्य इलाकों में बर्फबारी के बाद बिजली की सारी तारें ढीली हो चुकी हैं और अब ये बिजली की तारें हरे पेड़ों से लटकने लगी हैं. ऐसे में इन पेड़ों पर कोई व्यक्ति हाथ भी रख दे तो करंट लगने का खतरा बना रहता है.

वीडियो

ऐसे में बिजली विभाग ने समय रहते इन बिजली की तारों को ठीक नहीं किया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

किन्नौर: रिकांगपिओ में बिजली की तारें घरों से होते हुए गुजर रही हैं, जिस वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. रिकांगपिओ, पुलिसलाइन, सब्जी मोहल्ला समेत कई अन्य इलाकों में बर्फबारी के बाद बिजली की सारी तारें ढीली हो चुकी हैं और अब ये बिजली की तारें हरे पेड़ों से लटकने लगी हैं. ऐसे में इन पेड़ों पर कोई व्यक्ति हाथ भी रख दे तो करंट लगने का खतरा बना रहता है.

वीडियो

ऐसे में बिजली विभाग ने समय रहते इन बिजली की तारों को ठीक नहीं किया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

रिकांगपिओ क्षेत्र में हरे पेड़ो से लटक रहे बिजली की तारे,दे रहे खतरे को न्यौता,बर्फभारी के बाद तारो को नही किया अब तक ठीक,हरे पेड़ो से टकरा रहे बिजली के तार।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के रिकांगपिओ व पुलिस लाइन की तरफ बिजली की तारे हरे पेड़ो से टकराती हुई जा रही है जो अब खतरे को न्यौता दे रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।




Body:जिला के रिकांगपिओ,पुलिसलाइन,सब्जिमोहल्ला समेत कई अन्य इलाकों में बर्फभारी के बाद बिजली की सारी तारे ढीली हो चुकी है और अब यह बिजली की तारे हरे पेड़ो से लटकने लगी है ऐसे में इन पेड़ों पर कोई व्यक्ति हाथ भी रख दे तो करंट आने का खतरा बना हुआ है क्यों कि यह सारे पेड़ सड़कों के किनारों पर है और रोज़ाना छोटे बच्चे व राहगीर इन पेड़ों के आसपास से गुजरते है।




Conclusion:बता दे कि इन लटकती बिजली की तारो से रात को कई बार करंट बिकलते भी देखा गया है और रिकांगपिओ के कई इलाकों में तो ट्रांसफॉर्मरों के समीप भी बिजली की तारे पेड़ो के बीचोबीच गुजर रही है जो हादसो को बुलावा दे रही है ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा समय पर इन बिजली की तारो को ठीक नही किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.