किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में जारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बीते दो दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं. वहीं, सरकारी कार्यालयों में भी बिजली न होने से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फबारी के कारण विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. बिजली न होने से किराए के मकान में रहने वाले लोगों के हीटर भी बंद पड़े हैं, जिससे लोग ठिठुरने के लिए मजबूर हैं. बिजली विभाग का कहना है कि जब तक मौसम साफ नहीं होता तब तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. वहीं, जिला में पानी और यातायात की सुविधा भी चरमरा गई है.