किन्नौर: प्रदेश में मानसून सीजन शुरू हो गया है ऐसे में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका हमेशा बनी रहती है. जिला प्रशासन ने भी लोगों से नदी-नालों के समीप नहीं जाने का आग्रह किया है.
कल्पा एसडीएम मेजर अवनिंद्र शर्मा ने सभी पंचायत के लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है. उन्होने कहा कि पहाड़ों पर गलेशियर पिघलने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे नदियों के जलस्तर में इजाफा हुआ है.
नदियों में बहाव बढ़ने से जिला की तीन प्रमुख नदियां उफान पर हैं. जिसमें सतलुज, स्पीति और बस्पा नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर चल रही हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी है.
एसडीएम ने कहा कि मंगलवार को सतलुज और बस्पा नदी के बीच एक वाहन गिरने से अभी तक दो लोग लापता हैं. उन्हें तलाशने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नदी किनारे ना जाएं अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता नजर आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि नदियों का जलस्तर बढ़ने से बांध के दरवाजे भी खोले जा रहे हैं. समय-समय पर बांध से पानी छोड़े जाने पर सायरन के माध्यम से लोगों को सूचित किया जा रहा है और प्रबंधन को भी ये कहा गया है कि वह पानी सायरन बजने के बाद ही छोड़ें.
ये भी पढ़ें :राजस्थान की राजनीति में 'भूचाल', जानें क्या बोले हिमाचल कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह