किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पूरे बाजार के बीच बने नालियों से गंदा पानी ब्लॉक होकर बाहर निकला जिससे बाजार कुछ ही देर में तालाब में तब्दील हो गया. इसकी वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल बाजार के मध्य बने नाले में चैंबर बंद होने की वजह से पहले भी पानी बहता रहता था, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब एक बार फिर से ये पानी ब्लॉक होकर पूरा बाजार पानी से भर गया है. वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.
बता दें कि बाजार के मध्य बनी इस नाले में बाजार के ऊपरी तरफ के रिहायशी घरों के लोगों ने अपने घर और होटल्स के गंदे पानी के नल भी जोड़ रखे हैं. नाले का इस्तेमाल आसपास के ग्रामीण अपनी सिंचाई के लिए भी करते हैं. ऐसे में जब बाजार की नालियों के चेंबर बंद हो जाएं तो रिकांगपिओ बाजार में पानी दुकानों और घरों में चला जाता है.
इस बारे में साडा जेई का कहना है कि जल्द ही इस नाले को साफ किया जाएगा और इसका समाधान भी निकाला जाएगा.
ये भी पढे़ं - नौकरी का झांसा देकर लोगों से ऐंठे लाखों रुपये, कई लोगों को थमा दिए फर्जी ज्वाइनिंग लैटर