ETV Bharat / state

'तालाब' बना रिकांगपिओ बाजार, लोगों के लिए सिरदर्द बनी गंदे पानी की समस्या - गंदे पानी की समस्या

किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ बाजार गंदे पानी की वजह से तालाब बन चुका है. नाले के गंदे पानी के बहने से यहां लोगों का चलने फिरने में भी मुश्किल हो रही है.

dirty water problem
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 6:12 PM IST

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पूरे बाजार के बीच बने नालियों से गंदा पानी ब्लॉक होकर बाहर निकला जिससे बाजार कुछ ही देर में तालाब में तब्दील हो गया. इसकी वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क पर बह रहा नाले का पानी

दरअसल बाजार के मध्य बने नाले में चैंबर बंद होने की वजह से पहले भी पानी बहता रहता था, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब एक बार फिर से ये पानी ब्लॉक होकर पूरा बाजार पानी से भर गया है. वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

dirty water problem
सड़क पर बह रहा नाले का पानी

बता दें कि बाजार के मध्य बनी इस नाले में बाजार के ऊपरी तरफ के रिहायशी घरों के लोगों ने अपने घर और होटल्स के गंदे पानी के नल भी जोड़ रखे हैं. नाले का इस्तेमाल आसपास के ग्रामीण अपनी सिंचाई के लिए भी करते हैं. ऐसे में जब बाजार की नालियों के चेंबर बंद हो जाएं तो रिकांगपिओ बाजार में पानी दुकानों और घरों में चला जाता है.

dirty water problem
सड़क पर बह रहा नाले का पानी

इस बारे में साडा जेई का कहना है कि जल्द ही इस नाले को साफ किया जाएगा और इसका समाधान भी निकाला जाएगा.

ये भी पढे़ं - नौकरी का झांसा देकर लोगों से ऐंठे लाखों रुपये, कई लोगों को थमा दिए फर्जी ज्वाइनिंग लैटर

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पूरे बाजार के बीच बने नालियों से गंदा पानी ब्लॉक होकर बाहर निकला जिससे बाजार कुछ ही देर में तालाब में तब्दील हो गया. इसकी वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क पर बह रहा नाले का पानी

दरअसल बाजार के मध्य बने नाले में चैंबर बंद होने की वजह से पहले भी पानी बहता रहता था, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब एक बार फिर से ये पानी ब्लॉक होकर पूरा बाजार पानी से भर गया है. वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

dirty water problem
सड़क पर बह रहा नाले का पानी

बता दें कि बाजार के मध्य बनी इस नाले में बाजार के ऊपरी तरफ के रिहायशी घरों के लोगों ने अपने घर और होटल्स के गंदे पानी के नल भी जोड़ रखे हैं. नाले का इस्तेमाल आसपास के ग्रामीण अपनी सिंचाई के लिए भी करते हैं. ऐसे में जब बाजार की नालियों के चेंबर बंद हो जाएं तो रिकांगपिओ बाजार में पानी दुकानों और घरों में चला जाता है.

dirty water problem
सड़क पर बह रहा नाले का पानी

इस बारे में साडा जेई का कहना है कि जल्द ही इस नाले को साफ किया जाएगा और इसका समाधान भी निकाला जाएगा.

ये भी पढे़ं - नौकरी का झांसा देकर लोगों से ऐंठे लाखों रुपये, कई लोगों को थमा दिए फर्जी ज्वाइनिंग लैटर

Intro:किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ हुआ पानी का तालाब,नाले के गन्दे पानी के बहने से बाज़ार में लोगो का चलना फिरना हुआ मुश्किल,पूरे वर्ष भर बाजार की नालियों की गन्दे पानी बहने की समस्या से नही मिलती निजात।





Body:किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में आज दोपहर बाद पूरे बाज़ार में बाज़ार के मध्य बने नालियों से गन्दा पानी ब्लॉक होकर बाहर निकला और समूचे रिकांगपिओ बाज़ार को तालाब में तब्दील कर दिया,बता दे कि बाज़ार के मध्य बनी इस नाली में बाजार के ऊपरी तरफ के रिहायशी घरो के लोगो ने अपने घर व होटलो के गन्दे पानी के नल भी जोड़ रखे है


Conclusion:जबकि इस नाले का प्रयोग आसपास के ग्रामीण अपनी सिंचाई के लिए पानी ले जाते है ऐसे में जब बाज़ार के नालियों के चेम्बर बन्द हो जाए तो रिकांगपिओ बाजार में पानी दुकानों व घरो में चला जाता है,यह समस्या पूरे वर्ष भर रिकांगपिओ में देखने को मिलता है,इस बारे में साडा जेई का कहना है कि जल्द ही इस नाली को साफ किया जाएगा और इसका समाधान भी निकाला जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.