ETV Bharat / state

सबसे अमीर कैंडिडेट ने किन्नौर में किया चुनाव प्रचार, कहा- लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग - किन्नौर

उन्होंने बताया कि वे 2012 से चुनाव लड़ रहे हैं. 2012 में उन्होंने सोलन सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा. इसके बाद 2014 में हमीरपुर संसदीय सीट से मैदान में उतरे, फिर 2017 में कसुम्पटी सीट से विधानसभा चुनाव और इस बार मंडी संसदीय सीट से अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं.

देवराज भारद्वाज
author img

By

Published : May 11, 2019, 10:17 PM IST

रिकांगपिओः सोलन जिला के कंडाघाट तहसील के बांजनी गांव के रहने वाले 66 वर्षीय देवराज भारद्वाज इस बार मंडी सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं. देवराज भारद्वाज इसलिए सुर्खियों में आए हैं, क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों में से सबसे अमीर हैं. देव राज के पास 69.1करोड़ की संपत्ति है.

DEVRAJ BHARDWAJ
देवराज भारद्वाज

उन्होंने रिकांगपिओ में बताया कि इनके पास 65 बीघा पुश्तैनी जमीन है, जिस पर देवदार का घना जंगल और पलम व आडू के बगीचे हैं. इसकी कीमत 66 करोड़ रूपए है. देवराज के पास 83 हजार की नकदी और एक स्कूटी है, जबकि पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और करीब एक किलो चांदी है. उन्होंने बताया कि वे बसों में सफर करते हैं उनके पास वाहन नहीं है और ऐसे ही अपना प्रचार भी कर रहे हैं.

पढ़ेंः जोगिंद्रनगर के मसौली में गौशाला जलकर राख, 5 लाख का नुकसान

उन्होंने बताया कि वे 2012 से चुनाव लड़ रहे हैं. 2012 में उन्होंने सोलन सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा. इसके बाद 2014 में हमीरपुर संसदीय सीट से मैदान में उतरे, फिर 2017 में कसुम्पटी सीट से विधानसभा चुनाव और इस बार मंडी संसदीय सीट से अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो हार मिली, लेकिन उन्हें भरोसा है कि मंडी से उन्हें जीत जरूर मिलेगी. उन्होंने शनिवार को रिकांगपिओ के बाजार में दुकानों में जाकर अपने चुनावी पर्चे भी बांटे, लेकिन ज्यादा लोग उनको पहचान नहीं पाए.

देवराज भारद्वाज किन्नौर के लगभग सभी इलाकों में अकेले लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे हैं और उनको यहां से लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

रिकांगपिओः सोलन जिला के कंडाघाट तहसील के बांजनी गांव के रहने वाले 66 वर्षीय देवराज भारद्वाज इस बार मंडी सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं. देवराज भारद्वाज इसलिए सुर्खियों में आए हैं, क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों में से सबसे अमीर हैं. देव राज के पास 69.1करोड़ की संपत्ति है.

DEVRAJ BHARDWAJ
देवराज भारद्वाज

उन्होंने रिकांगपिओ में बताया कि इनके पास 65 बीघा पुश्तैनी जमीन है, जिस पर देवदार का घना जंगल और पलम व आडू के बगीचे हैं. इसकी कीमत 66 करोड़ रूपए है. देवराज के पास 83 हजार की नकदी और एक स्कूटी है, जबकि पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और करीब एक किलो चांदी है. उन्होंने बताया कि वे बसों में सफर करते हैं उनके पास वाहन नहीं है और ऐसे ही अपना प्रचार भी कर रहे हैं.

पढ़ेंः जोगिंद्रनगर के मसौली में गौशाला जलकर राख, 5 लाख का नुकसान

उन्होंने बताया कि वे 2012 से चुनाव लड़ रहे हैं. 2012 में उन्होंने सोलन सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा. इसके बाद 2014 में हमीरपुर संसदीय सीट से मैदान में उतरे, फिर 2017 में कसुम्पटी सीट से विधानसभा चुनाव और इस बार मंडी संसदीय सीट से अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो हार मिली, लेकिन उन्हें भरोसा है कि मंडी से उन्हें जीत जरूर मिलेगी. उन्होंने शनिवार को रिकांगपिओ के बाजार में दुकानों में जाकर अपने चुनावी पर्चे भी बांटे, लेकिन ज्यादा लोग उनको पहचान नहीं पाए.

देवराज भारद्वाज किन्नौर के लगभग सभी इलाकों में अकेले लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे हैं और उनको यहां से लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Sat, May 11, 2019, 5:43 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर-11 मई
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर में लोकसभा चुनाव प्रचार में लगे हिमाचल लोकसभा के सबसे अमीर कैंडिडेट।...........


सोलन जिला के कंडाघाट तहसील के बांजनी गांव के रहने वाले 66 वर्षीय देव राज भारद्वाज इस बार मंडी सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं। देव राज भारद्वाज इसलिए सुर्खियों में आए हैं क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों में से सबसे अमीर हैं। देव राज के पास 69.1करोड़ की संपत्ति है। उन्होंने आज रिकांगपिओ में बताया कि इनके पास 65 बीघा पुश्तैनी जमीन है, जिस पर देवदार का घना जंगल और पलम व आडू के बगीचे हैं। इसकी कीमत 66 करोड़ रूपए है। देवराज के पास 83 हजार की नकदी और एक स्कूटी है जबकि पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और करीब किलो चांदी है। उन्होंने बताया कि वे बसों में सफर करते है उनके पास वाहन नही है वे बस में सफर करते हैं और ऐसे ही अपना प्रचार भी कर रहे हैं।


उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2012 से चुनाव लड़ रहे हैं। 2012 में उन्होंने सोलन सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा। इसके बाद 2014 में हमीरपुर संसदीय सीट से मैदान में उतरे फिर 2017 में कसुम्पटी सीट से विधानसभा चुनाव और इस बार मंडी संसदीय सीट से अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं। जिसमे वे हर गए, लेकिन देवराज को भरोसा है कि मंडी से उन्हें जीत जरूर मिलेगी। उन्होंने आज रिकांगपिओ के बाज़ार में दुकानों में जाकर अपने चुनावी पर्चे भी बांटे लेकिन ज़्यादा लोग उनको पहचान नहीं पाए लेकिन कुछेक लोगो ने जब पहचान लिया तो उन्होंने उनसे बात भी की उन्होंने बताया कि वे किन्नौर के लगभग सभी इलाको में अकेले लोकसभा चुनावों का प्रचार कर रहे है और उनको यहॉ से लोगो का अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है वे किन्नौर के लगभग सभी इलाको का दौरा कर रहे है और वे अकेले ही प्रचार में उतरे है, किन्नौर के लोगो के अच्छे प्रतिक्रिया देख उन्हें इस बार मंडी लोकसभा में विजयी होने का आभास और विश्वास प्राप्त हो रहा है।




वीडियो-------देव राज भारद्वाज किन्नौर के रिकांगपिओ में प्रचार और इंटरविव ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.