रिकांगपिओः सोलन जिला के कंडाघाट तहसील के बांजनी गांव के रहने वाले 66 वर्षीय देवराज भारद्वाज इस बार मंडी सीट से बतौर आजाद प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं. देवराज भारद्वाज इसलिए सुर्खियों में आए हैं, क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों में से सबसे अमीर हैं. देव राज के पास 69.1करोड़ की संपत्ति है.
उन्होंने रिकांगपिओ में बताया कि इनके पास 65 बीघा पुश्तैनी जमीन है, जिस पर देवदार का घना जंगल और पलम व आडू के बगीचे हैं. इसकी कीमत 66 करोड़ रूपए है. देवराज के पास 83 हजार की नकदी और एक स्कूटी है, जबकि पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और करीब एक किलो चांदी है. उन्होंने बताया कि वे बसों में सफर करते हैं उनके पास वाहन नहीं है और ऐसे ही अपना प्रचार भी कर रहे हैं.
पढ़ेंः जोगिंद्रनगर के मसौली में गौशाला जलकर राख, 5 लाख का नुकसान
उन्होंने बताया कि वे 2012 से चुनाव लड़ रहे हैं. 2012 में उन्होंने सोलन सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा. इसके बाद 2014 में हमीरपुर संसदीय सीट से मैदान में उतरे, फिर 2017 में कसुम्पटी सीट से विधानसभा चुनाव और इस बार मंडी संसदीय सीट से अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो हार मिली, लेकिन उन्हें भरोसा है कि मंडी से उन्हें जीत जरूर मिलेगी. उन्होंने शनिवार को रिकांगपिओ के बाजार में दुकानों में जाकर अपने चुनावी पर्चे भी बांटे, लेकिन ज्यादा लोग उनको पहचान नहीं पाए.
देवराज भारद्वाज किन्नौर के लगभग सभी इलाकों में अकेले लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे हैं और उनको यहां से लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.