किन्नौर: कर्फ्यू में ढील मिलने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में भी दिन-प्रतिदिन बाजार में लोगों के साथ वाहनों की तादाद बढ़ती नजर आ रही है. भीड़ व वाहनों के ट्रैफिक के बीच कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ता नजर आ रहा है.
इसको लेकर डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि जिला किन्नौर अब तक ग्रीन जोन में है, ऐसे में जिला के सभी लोग इस बात को समझ ले कि अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं भी जिम्मेदारी लेनी होगी. डीसी ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि हर जगह प्रशासन नजर नहीं रख सकती इसलिए कुछ नैतिक जिम्मेदारी स्वयं को भी लेनी पड़ेगी तभी इस जंग से जीत पाने में हम सभी सफल होंगे.
डीसी ने कहा कि लोकडाउन-4 अंतिम तरण में है, ऐसे में लोगों को सरकार की रियायतों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क लगाकर बाहर निकलना. इन सभी बातों का खास ख्याल रखना होगा, ताकि कोरोना संक्रमण को जिला में प्रवेश करने से रोका जा सकें.
बता दें कि हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बीच एक अच्छी खबर आई है. प्रदेश में एक साथ 25 से ज्यादा लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें हमीरपुर के 15, कांगड़ा के आठ और बिलासपुर के तीन लोग शामिल हैं. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 186 पहुंच गई है. वहीं, अबतक कोरोना संक्रमण के 301 मामले आ चुके हैं. इनमें संक्रमण के सबसे ज्यादा 101 मामले हमीरपुर में आए हैं.