किन्नौर: रिकांगपिओ में स्थित कोविड केयर सेंटर में करीब 40 के आसपास कोविड मरीज रखे गए हैं. मरीजों की देखरेख, खानपान के साथ दूसरी सुविधाओं को लेकर डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने आज कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
कोविड केयर सेंटर में व्यवस्था ठीक करने के निर्देश
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि रिकांगपिओ कोविड केयर सेंटर में मरीजों समेत यहां की व्यवस्था का उन्होंने निरीक्षण किया है. इस दौरान कोविड मरीजों ने उन्हें सेंटर में खाने-पीने के अलावा दूसरी चीजों की समस्याएं भी बताई हैं. इस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ मरीजों को बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर के बाहर तैनात होमगार्ड के जवानों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: जगत सिंह नेगी की सरकार से अपील, कहा- विधायकों को कोविड ड्यूटी का दें मौका