किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. किन्नौर जिले में भी पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. जिसके कारण एक बार फिर जिले में संक्रमण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ, अन्य खंड स्तरीय व ग्रामीण स्तरीय चिकित्सालयों में रोजाना सैकड़ों लोग अपने इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लोगों के स्वास्थ्य जांच से पहले कोविड जांच की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य: किन्नौर में कोरोना संक्रमण की गति बढ़ने लगी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के अलावा अन्य चिकित्साल्यों में प्रवेश के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. चाहे फिर वो मरीज हो या स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, सबके लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. कोविड को लेकर जो भी नियम पूर्व में लागू थे सभी नियमों को पुनः लागू किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण की गति को रोका जा सके.
किन्नौर में 8 कोरोना संक्रमण के मामले सक्रिय: सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि किन्नौर जिले में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के फिलहाल 8 सक्रिय मामले हैं और यह सभी पॉजिटिव लोग होम आइसोलेशन पर हैं. कोविड के चलते किन्नौर में अब तक 41 रोगियों की मृत्यु भी हो चुकी है. जिले में अब तक कोविड के कुल 1,09,845 सेंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1,04,703 की रिपोर्ट नेगेटिव व 5,142 मामले पॉजिटिव आई है. जबकि 5,090 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में अस्पतालों में लोगों के स्वास्थ्य जांच की जा रही है और उससे पूर्व कोविड जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना होगा, क्योंकि इन्हीं प्रयासों से कोरोना संक्रमण की गति को धीमा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IGMC में फिर खराब हुई एकमात्र सीटी स्कैन मशीन, लागत से ज्यादा मरम्मत पर हो चुका खर्चा, फिर भी दर-दर भटक रहे मरीज