किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंत्री वीरेंद्र कंवर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का विरोध किया और काले झंडे दिखाए.
बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर और किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी के बीच बहस हुई थी. जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र कंवर पर गलत टिप्पणी के आरोप लगाए थे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माफी मांगने की मांग की थी. ऐसे में किन्नौर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री वीरेंद्र कंवर का विरोध किया.
ये भी पढ़ें: केंद्र में नरेंद्र सरकार, पीएम के दूसरे घर हिमाचल में 1994 से रेणुका डैम प्रोजेक्ट का इंतजार