किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीते दो दिन पहले से बर्फबारी के चलते पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है. शुक्रवार देर शाम एक बार फिर से मौसम खराब होने से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी से बागवानों की चिंता बढ़ गई है. बर्फबारी के कारण बागवानों को सेब के बगीचों में बचा हुआ काम पूरा करने में परेशानी हो रही है. वहीं शुक्रवार को दिन के समय मौसम साफ रहने से कुछ राहत मिली. मौसम साफ होने के बाद लोगों ने अपना दिन का कामकाज निपटाया.
बता दें कि आने वाले दिसंबर महीने से लोग बगीचों में सेब के पेड़ों की कटाई छंटाई शुरू करते है. बर्फबारी के बीच बगीचों में काम करना मुश्किल होता है. बर्फबारी में सेब के पेड़ कच्चे हो जाते हैं. ऐसे में पेड़ों की कटाई-छंटाई मुश्किल हो जाती है. इसके अलावा लोगों को सर्दियों के लिए घर में राशन पानी इक्ट्ठा करने की चिंता सता रही है.