किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में हो रही बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते किन्नौर शीतलहर की चपेट में आ गया है. इसके चलते पर्यटकों ने निचले क्षेत्रों की ओर पलायन शुरू कर दिया है, जिससे अब किन्नौर के होटल व्यवसायियों पर भी इसका असर होगा.
लगातार बारिश व बर्फबारी के कारण जिला किन्नौर में अब भेड़ पालक भी पहाड़ियों पर ठंड अधिक होने से जिला के निचले क्षेत्रों में उतर रहे हैं. वहीं ठंड के बढ़ते ही लोग घर से बाहर भी कम निकल रहे है. बता दें कि किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर बर्फबारी से रिकांगपिओ क्षेत्र में भी तापमान में भारी गिरावट आई है.