ETV Bharat / state

CM जयराम ने सुखराम परिवार पर कसा तंज, दूसरी ओर देशहित में रामस्वरूप शर्मा के लिए मांगा वोट - सीएम हिमाचल प्रदेश

मंडी संसदीय क्षेत्र में आने वाले किन्नौर जिला के टापरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे सीएम जयराम ठाकुर. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सुखराम परिवार पर जमकर जुबानी हमला बोला. सीएम ने कहा कि देश को आमजन का मजाक बनाने वाली पार्टी से मुक्त किया जाएगा.

किन्नौर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : May 8, 2019, 7:09 PM IST

Updated : May 8, 2019, 7:18 PM IST

किन्नौर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को चुनावी दौरे पर मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत किन्नौर जिला के टापरी पहुंचे थे. छोलटू मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो बयानबाजी कर रहे हैं. उसे देशवासी सुनने को तैयार नहीं है. क्योंकि जनता भली भांति परिचित है कि पीएम मोदी ने ही मजबूत भारत, नए भारत एवं उज्ज्वल भारत का निर्माण किया है.

किन्नौर में जनसभा को संबोधित करते सीएम जयराम ठाकुर.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने साल 2014 में चाय बनाने वालों का मजाक उड़ाया था और इस बार चौकीदार का मजाक बना रहे हैं. अब जनता ने तय कर लिया है कि देश को आमजन का मजाक बनाने वाली पार्टी कांग्रेस से मुक्त किया जाए.

ये भी पढ़ें: स्टार प्रचारकों की सूची से किसने काटे सुक्खू सहित अन्य नेताओं के नाम, पाटिल ने राठौर से मांगा जवाब

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगभग छह दशक तक देश में शासन किया, लेकिन मजबूत भारत का निर्माण नहीं कर पाई. पूर्व कांग्रेस सरकार के शासन में देशवासी असुरक्षित महसूस करते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाई. जब मोदी सरकार बनी तो देश की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किए गए. आज शक्तिशाली देशों की सूची में भारत शीर्ष पर पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: भाजपा के झूठ से थक गई है जनता, गांव-गांव में मिल रहा कांग्रेस को जनता का समर्थनः वीरभद्र

जयराम ठाकुर ने कहा कि पंडित सुखराम परिवारवाद की राजनीति करते हैं और वे जनता नहीं परिवार का हित देखते हैं. प्रदेश के विकास एवं लोगों के कल्याण से उनका कोई भी सरोकार नहीं है. सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए ही कई बार पार्टियों को भी बदला है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सुखराम को आया राम-गया राम की राजनीति करने वाला नेता की परिभाषा दी है. उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इनको माफ करने को तैयार नहीं है. ऐसे में उनके पोते को चुनाव जीतना नामुमकिन है.

ये भी पढ़ें: 9 मई से कालका-शिमला ट्रैक पर चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, पर्यटन को लगेंगे पंख

सीएम जयराम ने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि इस लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाए. इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाहौल स्पीति के अंतर्गत गोंपा में भी जनसभा को संबोधित किया.

किन्नौर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को चुनावी दौरे पर मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत किन्नौर जिला के टापरी पहुंचे थे. छोलटू मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो बयानबाजी कर रहे हैं. उसे देशवासी सुनने को तैयार नहीं है. क्योंकि जनता भली भांति परिचित है कि पीएम मोदी ने ही मजबूत भारत, नए भारत एवं उज्ज्वल भारत का निर्माण किया है.

किन्नौर में जनसभा को संबोधित करते सीएम जयराम ठाकुर.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने साल 2014 में चाय बनाने वालों का मजाक उड़ाया था और इस बार चौकीदार का मजाक बना रहे हैं. अब जनता ने तय कर लिया है कि देश को आमजन का मजाक बनाने वाली पार्टी कांग्रेस से मुक्त किया जाए.

ये भी पढ़ें: स्टार प्रचारकों की सूची से किसने काटे सुक्खू सहित अन्य नेताओं के नाम, पाटिल ने राठौर से मांगा जवाब

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगभग छह दशक तक देश में शासन किया, लेकिन मजबूत भारत का निर्माण नहीं कर पाई. पूर्व कांग्रेस सरकार के शासन में देशवासी असुरक्षित महसूस करते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाई. जब मोदी सरकार बनी तो देश की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किए गए. आज शक्तिशाली देशों की सूची में भारत शीर्ष पर पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: भाजपा के झूठ से थक गई है जनता, गांव-गांव में मिल रहा कांग्रेस को जनता का समर्थनः वीरभद्र

जयराम ठाकुर ने कहा कि पंडित सुखराम परिवारवाद की राजनीति करते हैं और वे जनता नहीं परिवार का हित देखते हैं. प्रदेश के विकास एवं लोगों के कल्याण से उनका कोई भी सरोकार नहीं है. सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए ही कई बार पार्टियों को भी बदला है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सुखराम को आया राम-गया राम की राजनीति करने वाला नेता की परिभाषा दी है. उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इनको माफ करने को तैयार नहीं है. ऐसे में उनके पोते को चुनाव जीतना नामुमकिन है.

ये भी पढ़ें: 9 मई से कालका-शिमला ट्रैक पर चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, पर्यटन को लगेंगे पंख

सीएम जयराम ने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि इस लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाए. इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाहौल स्पीति के अंतर्गत गोंपा में भी जनसभा को संबोधित किया.


---------- Forwarded message ---------
From:ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, May 8, 2019, 4:33 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर-8 मई
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किन्नौर के टापरी में हुआ भव्य स्वागत,मुख्यमंत्री ने सुखराम परिवार पर कसा तंज,दूसरी ओर देशहित में मागा रामस्वरूप शर्मा के लिए वोट ।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज टापरी समीप छोलटू मैदान में अपने चुनावी दौरे में कहा कि कांग्रेस के नेता जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं देशवासी उसे सुनने को तैयार नहीं है क्योंकि जनता भली भांति परिचित है कि श्री मोदी ने ही मजबूत भारत, नए भारत एवं उज्ज्वल भारत का निर्माण किया है। मुख्यमंत्री आज मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिला किन्नौर के टापरी में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
 उन्हांने कहा कि कांगेस ने वर्ष 2014 में चाय बनाने वालों का मजाक उड़ाया था और इस बार चौकीदार का मजाक बना रहे हैं। अब जनता ने तय कर लिया है कि देश को आमजन का मजाक बनाने वाली पार्टी कांग्रेस से मुक्त किया जाए। इसके साथ ही कांग्रेस गांधी परिवार से मुक्त होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगभग छह दशक तक देश में शासन किया, लेकिन मजबूत भारत का निर्माण नहीं कर पाई। पूर्व कांग्रेस सरकार के शासन में देशवासी असुरक्षित महसूस करते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाई। जब मोदी सरकार बनी तो देश की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किए गए। इससे देशवासियों ने सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस किया। आज शक्तिशाली देशों की सूची में भारत शीर्ष पर पहुंचा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पंडित सुखराम परिवारवाद की राजनीति करते हैं और वे जनता नहीं परिवार का हित देखते हैं, प्रदेश के विकास एवं लोगों के कल्याण से उनका कोई भी सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए ही कई बार पार्टियों को भी बदला है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सुखराम को आया राम-गया राम की राजनीति करने वाला नेता की परिभाषा दी है और कहा कि इनके अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इनको माफ करने को तैयार नही ऐसे में इनका चुनाव जीतना नामुमकिन है। इसके मद्देनजर जनता को अब उन्हें सबक सीखाने की आवश्यकता है।
उन्होंने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि इस लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता सूरत नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, शशिदत्त, पार्टी कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित रहे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाहौल स्पीति के अंतर्गत गोम्पा में भी जनसभा को सम्बोधित किया और मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के लिए वोट देने का आग्रह किया।



Last Updated : May 8, 2019, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.