किन्नौर: जिला के पूह तहसील के कानम व कल्पा तहसील के तांगलिंग में बादल फटा है, जिसके चलते नाले में जलस्तर का काफी बढ़ हो गया है. बादल फटने से दोनों इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बादल फटने से कानम नाले में बाढ़ के पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि आसपास के बगीचे भी इसके चपेट में आ गए.
बता दें कि तंगलिंग गांव मे भी बारिश के चलते किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई, जिसके चलते तांगलिंग गांव में सम्पर्क मार्ग बंद हो चुका है.
ये भी पढ़े: देवेभूमि में बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर विभाग चिंतित, लोगों को दी ये चेतावनी