ETV Bharat / state

किन्नौर के कानम व तांगलिंग में फटा बादल, ग्रामीणों में दहशत - Tangling

किन्नौर के कानम व तांगलिंग में बादल फटने से बाढ़ के पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि आसपास के बगीचे भी बाढ़ की चपेट में आ गए. जिसके चलते तांगलिंग गांव में सम्पर्क मार्ग बंद हो चुका है.

किन्नौर के कानम व तांगलिंग में फटा बादल, ग्रामीणों में दहशत
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 9:47 PM IST

किन्नौर: जिला के पूह तहसील के कानम व कल्पा तहसील के तांगलिंग में बादल फटा है, जिसके चलते नाले में जलस्तर का काफी बढ़ हो गया है. बादल फटने से दोनों इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है.

कानम में बादल फटने के बाद नाले में पानी का बहाव.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बादल फटने से कानम नाले में बाढ़ के पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि आसपास के बगीचे भी इसके चपेट में आ गए.

बता दें कि तंगलिंग गांव मे भी बारिश के चलते किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई, जिसके चलते तांगलिंग गांव में सम्पर्क मार्ग बंद हो चुका है.

ये भी पढ़े: देवेभूमि में बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर विभाग चिंतित, लोगों को दी ये चेतावनी

किन्नौर: जिला के पूह तहसील के कानम व कल्पा तहसील के तांगलिंग में बादल फटा है, जिसके चलते नाले में जलस्तर का काफी बढ़ हो गया है. बादल फटने से दोनों इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है.

कानम में बादल फटने के बाद नाले में पानी का बहाव.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बादल फटने से कानम नाले में बाढ़ के पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि आसपास के बगीचे भी इसके चपेट में आ गए.

बता दें कि तंगलिंग गांव मे भी बारिश के चलते किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई, जिसके चलते तांगलिंग गांव में सम्पर्क मार्ग बंद हो चुका है.

ये भी पढ़े: देवेभूमि में बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर विभाग चिंतित, लोगों को दी ये चेतावनी

Intro:जिला किन्नौर के पूह तहसील के कानम के समीप नाले में व कल्पा तहसील के तांगलिंग में बादल फटा है जिसके चलते नाले में व गाँव के बीचों बीच जलस्तर का बहाव काफी तेज हो गया है और दोनों इलाको में अफरातफरी का माहौल है Body:कानम कि छेवाङ्ग ने बताया कि आज अचानक हल्की बारिश के बीच कानम नाले में व करला गाँव में ज़ोर से आवाज़ आई जैसे ही आवाज़ आई तो ग्रामीणों ने शोर किया इसके बाद कानम नाले में बाढ़ के पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि आसपास के बगीचे भी बाढ़ अपने आगोश में लेकर चला गया Conclusion:वही दूसरी ओर तंगलिंग गाँव मे भी बारिश के चलते किन्नर कैलाश की पहाड़ियों पर बदल फटने से नाले में बाढ़ आया है जिसके चलते तांगलिंग पुल के आसपास नाले में जलस्तर बढ़ने से गाँव के आरपार दोनों तरफ सम्पर्क मार्ग बंद हो चुका है फिलहाल नुकसान की अधिक जानकारी प्रशासन की ओर से नही आया है।


वीडियो----कानम में बादल फटने के बाद नाले में पानी का बहाव।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.