किंन्नौर: एनएच-5 पर शाम करीब पांच बजे एक स्विफ्ट कार पोवारी के पास अचानक पलट गई. पुलिस की जानकारी अनुसार कार चालक कल्पा से सम्बंध रखता है.चालक रामपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक सड़क पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान कार चालक को मामूली चोटें आई. कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
इस दौरान सड़क पर काम कर रहे कुछ मजदूरों ने कार चालक को कार से बाहर निकाला. तुरन्त पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस ने कार चालक को प्राथमिक उपचार के लिए रिकांगपिओ अस्पताल भेजा.