किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के तराण्डा ढांक में बीती रात हुई एक कार दुर्घटना में तीन की मौत हुई है जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को भावा नगर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारुति कार नं.- 06A–4193 में चालक समेत पांच लोग रामपुर से कामरु की ओर शादी में जा रहे थे. तरंडा ढांक में सोल्डिंग की ओर तीखे मोड़ से कार नीचे गिर गई. हादसे में रणबीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह गांव नीरथ तहसील रामपुर जिला शिमला, गौरव पुत्र प्रेम चन्द्र गांव नीरथ तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 21 साल, रवि कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह गांव नीरथ तहसील रामपुर जिला शिमला उमर 18 साल, साहिब पुत्र असलम खान दिल्ली व जावेद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर मनाया जाएगा जश्न, रिज मौदान पर होगा समारोह का आयोजन
वाहन में कुल पांच लोग बैठे थे सूचना मिलते ही पुलिस भावा नगर से दुर्घटना स्थल पहुंची और जावेद को दुर्घटना स्थल से जख्मी हालत में वाहन मार्ग तक निकाला. जावेद सड़क के नजदीक ही वाहन से छूट गया था जिससे उसकी जान बच गई. उसके बाद उसे उपचार के लिए भावानगर अस्पताल में लाया गया. अन्य चार लोगों को बादल व अंधेरा होने के कारण खोजने में काफी परेशानी होई.
ये भी पढ़ें: पर्यटन क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए स्थापित होगी PMU, डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने दी जानकारी