ETV Bharat / state

KINNAUR: सोल्डिंग के पास खाई में गिरी कार, चालक की मौत - सोल्डिंग के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

किन्नौर जिले के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर सोमवार को सोल्डिंग (Solding of kinnaur District) के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सुखदेव सिंह राणा सिविल बाजार धर्मशाला का रहने वाला था.

road accident in kinnaur
किन्नौर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:13 PM IST

किन्नौर: किन्नौर जिले के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर सोमवार को सोल्डिंग के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Solding of kinnaur District) हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सुखदेव सिंह राणा सिविल बाजार धर्मशाला का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भावानगर में पुलिस को सूचना मिली थी कि सोल्डिंग के पास एक गाडी नंबर एचपी 39 एफ 0862 जो कि रिकांगपिओ से रामपुर की तरफ को जा रही थी, दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क मार्ग से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई है. जिस पर थाना भावानगर से एसडीपीओ राजू, तहसीलदार निचार चन्दर मोहन ठाकुर और एसएचओ जगदीश पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंची.

घटनास्थल (Car accident in Solding) पहुंचकर पुलिस ने पाया की गाड़ी में एक व्यक्ति मृतक अवस्था में पड़ा हुआ था. व्यक्ति की पहचान गाड़ी में बरामद हुए लाइसेंस से हुई. वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक के शव को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भावानगर लाया गया है. जबकि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा. एसएचओ भावानगर जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा शव की पहचान कर ली गई है. वहीं, हादसें की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है.

किन्नौर: किन्नौर जिले के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर सोमवार को सोल्डिंग के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Solding of kinnaur District) हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सुखदेव सिंह राणा सिविल बाजार धर्मशाला का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भावानगर में पुलिस को सूचना मिली थी कि सोल्डिंग के पास एक गाडी नंबर एचपी 39 एफ 0862 जो कि रिकांगपिओ से रामपुर की तरफ को जा रही थी, दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क मार्ग से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई है. जिस पर थाना भावानगर से एसडीपीओ राजू, तहसीलदार निचार चन्दर मोहन ठाकुर और एसएचओ जगदीश पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंची.

घटनास्थल (Car accident in Solding) पहुंचकर पुलिस ने पाया की गाड़ी में एक व्यक्ति मृतक अवस्था में पड़ा हुआ था. व्यक्ति की पहचान गाड़ी में बरामद हुए लाइसेंस से हुई. वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक के शव को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भावानगर लाया गया है. जबकि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा. एसएचओ भावानगर जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा शव की पहचान कर ली गई है. वहीं, हादसें की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है.

ये भी पढ़ें: RAMPUR: शिमला रामपुर NH-5 पर खड्ड में गिरी बोलेरो कैम्पर, 2 की मौत, तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.