किन्नौर: स्नो बोर्ड एसोसिएशन किन्नौर की ओर से जिला के रकच्छम में 14 दिवसीय बेसिक स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर का आगाज हो गया है. कैंप का शुभारंभ एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने किया. एसडीएम ने इस तरह के आयोजन के लिए स्नो बोर्ड एसोसिएशन की तारीफ की है.
एसडीएम कल्पा ने कहा कि इस तरह के साहसिक खेलों के बेसिक प्रशिक्षण यहां के लिए बेहद जरूरी है. एसडीएम ने प्रशिक्षुओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपना कीमती समय देकर बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि भविष्य में रेस्क्यू जैसे अहम कार्यों में युवा अपना रोल अदा कर सकें. साथ ही जिले में पर्यटन व्यवसाय को भी इसका लाभ मिल सकेगा.
15 युवाओं को दी जा रही है ट्रेनिंग
स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चन्द्र मोहन नेगी ने बताया कि जे.पी.एस.सी एडवेंचर एंड कल्चरल फाउंडेशन के मुख्य प्रशिक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी के उपस्थिति में लगभग 15 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं. छित्तकुल, रकच्छम, सांगला, कामरू ब्रुआ और दिल्ली से पहुचे प्रशिक्षुओं को तीन टीमों में बांट गया है. सभी को स्की के टेक्निकसएवलांच रेस्क्यू व माउंटेन रेस्क्यू, बर्फबारी में सर्वाइवल के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वहीं, जिले के बेरोजगार युवा पर्यटन व्यवसाय में भी अहम भूमिका निभाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकेंगे.
तीनों खंडों में आयोजित होंगे ट्रेनिंग कैंप
चन्द्र मोहन नेगी ने बताया कि समय-समय पर जिले के तीनों खंड कल्पा, निचार और पूह में इस तरह का शिविर लगाया जाएगा. साथ ही प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से भी सहयोग की मांग की है, ताकि युवा अपने छुपी हुई प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सके.
पढ़ें: आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान, अपडेट करवाने के लिए तय करना पड़ रहा मीलों का सफर