किन्नौर: जिला किन्नौर का रिकांगपिओ शहर यूं तो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, लेकिन इन दिनों शहर के शौचालयों की गंदगी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है. शौचालयों के अंदर और बाहर फैली गंदगी ने लोगों का आस-पास से गुजरना दूभर कर दिया है.
बता दें कि रिकांगपिओ में चार बड़े शौचालय प्रशासन की देखरेख में है, लेकिन इन शौचालयों की हालत काफी गंभीर है. इन सभी शौचालयों के अंदर गंदगी ही गंदगी है. जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी हुई हैं. जिससे पूरे शौचालय के आसपास बदबू फैल रही है.
शौचालयों के बाहर मल निकासी वाली पाइपें भी फट चुकी हैं, जिससे सारा गंदा पानी नालियों में जाने से पूरे बाजार में बदबू फैल रही है. इस समस्या से लोगों में बीमारी फैलने का डर भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन अपनी आंखे मूंद कर सो रहा है.
इस बारे में कार्यकारी एसडीएम कल्पा और सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी शौचालयों की सफाई समय-समय पर की जाती है, लेकिन सर्दियों में पानी की कमी के कारण शौचालयों की सफाई में कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अमरेंद्र सिंह ने कहा कि इन शौचालयों की सफाई के लिए जेई स्पेशल एरिया डेवलॉपमेंट अथॉरिटी को आदेश दे दिए गए हैं. जल्द ही इन शौचालयों को साफ सुथरा किया जाएगा. जिससे स्थानीय जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.