ETV Bharat / state

सांगला के खरोगला नाले में आई बाढ़, लाखों के सेब के बगीचे तबाह

सोमवार को खरोगला नाला में अचानक बाढ़ आई. बाढ़ ने रक्षम और बटसेरी गांव के ग्रामीणों के लाखों के सेब बगीचों को अपनी चपेट में ले लिया है. वन विभाग का पैदल पुल बहा और विभागीय नर्सरी तबाह होने से वन विभाग को 50 लाख का नुकसान हुआ है.

खरोगला नाला में अचानक बाढ़
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:28 PM IST

किन्नौर: सांगला घाटी में सोमवार को रकछम के पास खरोगला नाला में अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ ने रक्षम और बटसेरी गांव के लगभग 19 लोगों के बगीचों को नुकसान पहुंचा है.

जिससे सांगला से रकछम और छितकुल सम्पर्क मार्ग पर बने पुल के साथ एक हिस्सा बह गया और वन विभाग का पैदल पुल बह गया है.

ये भी पढे़ं: मंडी की इस महिला पहलवान ने कुश्ती में दिखाया दमखम, बनीं विजेता

सांगला के तहसीलदार विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बाढ़ आने से बासपा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, विभागीय नर्सरी तबाह होने से वन विभाग को 50 लाख का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार खरोगला नाला में लगातार पानी बढ़ने से रक्षम, कई पुल और मकान क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं.

ये भी पढे़ं: कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी, यहां सालाना 10 करोड़ का कारोबार करने वाली मंडी के हाल बेहाल

किन्नौर: सांगला घाटी में सोमवार को रकछम के पास खरोगला नाला में अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ ने रक्षम और बटसेरी गांव के लगभग 19 लोगों के बगीचों को नुकसान पहुंचा है.

जिससे सांगला से रकछम और छितकुल सम्पर्क मार्ग पर बने पुल के साथ एक हिस्सा बह गया और वन विभाग का पैदल पुल बह गया है.

ये भी पढे़ं: मंडी की इस महिला पहलवान ने कुश्ती में दिखाया दमखम, बनीं विजेता

सांगला के तहसीलदार विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बाढ़ आने से बासपा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, विभागीय नर्सरी तबाह होने से वन विभाग को 50 लाख का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार खरोगला नाला में लगातार पानी बढ़ने से रक्षम, कई पुल और मकान क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं.

ये भी पढे़ं: कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी, यहां सालाना 10 करोड़ का कारोबार करने वाली मंडी के हाल बेहाल

Intro:
किन्नौर ज़िला के सांगला घाटी में सोमवार सांय रकछम के पास खरोगला नाला में अचानक बाढ़ आई । जिस से सांगला से रकछम और छितकुल सम्पर्क मार्ग पर बने पुल के साथ एक हिस्सा बह गया । खरोगला नाला पर बने पुल को भी नुक़सान पहुँचा है । Body:नाले में अचानक बाढ़ आने से सेब के बगीचे को भी नुकसान पहुँचा है, पुल क्षतिग्रस्त, कई मकानों को एहतियात के तौर पर खाली करने के प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए

सांगला के तहसीलदार विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बाढ़ आने से बासपा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग का पैदल पुल बह गया है। वहीं, विभागीय नर्सरी तबाह होने से वन विभाग को 50 लाख का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरोगला नाला में लगातार पानी बढ़ने से रक्षम, छितकुल लिंक मार्ग पर बना पुल भी खतरे की जद में है।
बाढ़ ने रक्षम और बटसेरी गांव के ग्रामीणों के लाखों के सेब बगीचों को अपनी चपेट में ले लिया है।Conclusion:खरोगला नाला में बाढ़ आने से सूरज सिंह नेगी, इंद्र भगत नेगी, मुकेश नेगी, दामोदर नेगी, गोपाल नेगी, मनोज लोकटस, तुलसी राम नेगी, प्रताप सिंह नेगी, देवराज नेगी, राकेश लोकटस, ठाकुर सिंह लोकटस, सनम छोपले, चतरू राम, पदम सिंहए, शिव, प्यारे लाल, पदम राम और रक्षम में जय प्रकाश नेगी सहित नरेश नेगी का बगीचे बाढ़ की चपेट में आए है।

वीडियो-----बाढ़ के बाद बटसेरी,रकच्छम में तबाह सेब के बगीचे ।
Last Updated : Jul 23, 2019, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.