ETV Bharat / state

ओवरटेक करते समय खाई में गिरी कार, 2 की मौत

जनजातीय जिला किन्नौर में रिस्पा झूला के पास  एनएच पांच पर मुरंग के नजदीक दो कारों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए.

alto car accident in murang kinnaur
किन्नौर में कार हादसा
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 8:03 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में रिस्पा झूला के पास एनएच पांच पर मुरंग के नजदीक दो कारों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्किबा में इलाज चल रहा है.

इस दुर्घटना में ऑल्टो चालक अजय और सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई . वहीं घायलों में विजय, देवेंद्र और महिला सूरज कुमारी को चोटें आई है, जिनका स्किबा अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार में सवार सभी लोग किन्नौर के लाबरंग गांव के निवासी हैं.

alto car accident in murang kinnaur
दुर्घटनाग्रस्त कार

डीएसपी किन्नौर विपन कुमार ने कहा कि एक ऑल्टो कार एचपी 27ए-1649 रिस्पा झूले के पास एक कार को ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश कर रही था. इस दौरान ऑल्टो कार आगे चल रही कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें पांच लोग सवार थे. वहीं, दूसरी कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है. पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है : नशे पर रोकथाम के लिए शिमला में 6 राज्यों की पुलिस ने बनाई रणनीति

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में रिस्पा झूला के पास एनएच पांच पर मुरंग के नजदीक दो कारों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्किबा में इलाज चल रहा है.

इस दुर्घटना में ऑल्टो चालक अजय और सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई . वहीं घायलों में विजय, देवेंद्र और महिला सूरज कुमारी को चोटें आई है, जिनका स्किबा अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार में सवार सभी लोग किन्नौर के लाबरंग गांव के निवासी हैं.

alto car accident in murang kinnaur
दुर्घटनाग्रस्त कार

डीएसपी किन्नौर विपन कुमार ने कहा कि एक ऑल्टो कार एचपी 27ए-1649 रिस्पा झूले के पास एक कार को ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश कर रही था. इस दौरान ऑल्टो कार आगे चल रही कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें पांच लोग सवार थे. वहीं, दूसरी कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है. पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है : नशे पर रोकथाम के लिए शिमला में 6 राज्यों की पुलिस ने बनाई रणनीति

Intro:किंन्नौर न्यूज़ ।

किन्नौर के रिस्पा झूला में हुई कार दुर्घटना,दो की मौत तीन घायल।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के रिस्पा झूला,समीप एनएच पांच तहसील मुरंग के नजदीक दो छोटी गाड़ियों एचपी 27-A 1649 व कार एचपी27A -1929 की आपस मे टककर होने के कारण एक गाड़ी एचपी 27A-1649 निचे खाई मे गिरी है जिसमे 05 लोग सवार थे जिसमे 4 पुरुष व एक महिला थी
इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी,बाकी अन्य तीन लोगों का पीएचसी स्किबा में इलाज चल हुआ है।Body:
इस बारे में डीएसपी किंन्नौर विपन कुमार ने कहा कि एक आल्टो कार एचपी 27A-1649 रिस्पा झूले के समीप अगले तरफ के कार को ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश कर रहा था इस दौरान ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी जिसमे पांच व्यक्ति सवार थे जिसमें एक महिला भी मौजूद थी।
Conclusion:इस दुर्घटना में आल्टो चालक अजय व सुभाष नामक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी व अन्य तीन विजय,देवेंद्र व महिला सूरज कुमारी को चोटें आई है जिनका स्किबा अस्पताल में इलाज चल रहा है बता दे कि दुर्घटना ग्रस्त कार में सवार सभी लोग किंन्नौर के लाबरंग गाँव के निवासी है वही दूसरे कार में भगत सिंह व प्रभु लाल नामक व्यक्ति बिल्कुल ठीक है जिन्हें मामूली चोटें आई है और इन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है और पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है







ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.