किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में रिस्पा झूला के पास एनएच पांच पर मुरंग के नजदीक दो कारों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्किबा में इलाज चल रहा है.
इस दुर्घटना में ऑल्टो चालक अजय और सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई . वहीं घायलों में विजय, देवेंद्र और महिला सूरज कुमारी को चोटें आई है, जिनका स्किबा अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार में सवार सभी लोग किन्नौर के लाबरंग गांव के निवासी हैं.
डीएसपी किन्नौर विपन कुमार ने कहा कि एक ऑल्टो कार एचपी 27ए-1649 रिस्पा झूले के पास एक कार को ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश कर रही था. इस दौरान ऑल्टो कार आगे चल रही कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें पांच लोग सवार थे. वहीं, दूसरी कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है. पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है : नशे पर रोकथाम के लिए शिमला में 6 राज्यों की पुलिस ने बनाई रणनीति