किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. चुनाव प्रचार 27 अक्टूबर शाम 6 बजे थम गया है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिला किन्नौर में भी वोटिंग को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है.
वीरवार को किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से 126 बूथ व 3 ऑब्जरलरी पोलिंग स्टेशन के लिए चुनावी दल को रवाना किया गया. सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथ के लिए वीरवार को सुबह 8 बजे रवान हुए. इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन मौजूद रहे.
जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर आज जिला के 126 पोलिंग स्टेशन व 3 ऑब्जरलरी पोलिंग स्टेशन पर मतदान प्रक्रिया को लेकर रिकांगपिओ से आज दल को रवाना किया गया. सभी पोलिंग पार्टी को उनके गंतव्यों तक जाने के लिए बस के प्रबंध किए गए हैं, ताकि सभी पोलिंग पार्टी समय पर अपने बूथ तक पहुंच सके.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के मानक द्वारा निर्धारित जिला के अंदर कोई भी पोलिंग स्टेशन संवेदनशील व अतिसंवेदनशील नहीं हैं. ऐसे में जिला के अंदर आगामी मंडी लोकसभा उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान होने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 13 हजार से अधिक ऊंचाई पर बना चाचा-चाची ढाबा जो बचा चुका है सैकड़ों सैलानियों की जान