किन्नौर: डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जिले में बढ़ रहे कोरोना मामलो पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलावासीयों से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण रोकने में अपना सहयोग दे. उन्होनें लोगों का आवाहन किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को कम कर सकते हैं.
लोगों से किया आग्रह
डीसी किन्नौर ने कहा कि लोगों से आग्रह किया कि घर से बाहर निकलते समय अपना मुंह और नांक किसी कपड़े या मास्क से सहीं प्रकार से ढके, दो गज की दुरी बनाकर रखे और अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें या सेनिटाईजर का प्रयोग करें. उन्होंने कहा को आगामी सर्दियों में कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए प्रशासन भी तैयारियां कर रहा है.
इलाज के लिए नहीं तय करना होगा सफर
अगर जिला में बर्फबारी के दौरान किसी कोरोना मरीज या आपातकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में किसी व्यक्ति को कोई समस्या आती है तो जिला के दुर्घम क्षेत्रों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही अभी सरकार की ओर से किन्नौर के नजदीकी क्षेत्र रामपुर चिकित्सालय को कोविड के लिए अलाज की व्यवस्थाएं की जा रही है. जिला के लोगों को कोविड का प्राथमिक उपचार रामपुर में मिलेगा. साथ ही लोगों को 8 से 10 घंटे का सफर भी नहीं तय करना पडे़गा.
जिला में बढ़ रहा कोरोना
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में नजदीकी क्षेत्रों में कोविड इलाज की व्यवस्था लोगों के लिए सही रहेगी. उन्होंने कहा कि रामपुर चिकित्सालय में कोविड से संबंधित सभी व्यवस्थाएं शूरू करने के लिए तैयारिया हो चुकी है. लोगों को सर्दियों में किसी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिए भी प्रशासन लगभग सभी तैयारियां कर चुका है.