किन्नौर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई ने ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में गुरुवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया.इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गेट बंद कर ताला लगाया. छात्र नेताओं ने कॉलेज की मांगों के लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने कहा कि छात्र परीक्षा परिणाम को तुरंत घोषित करने, छात्र संघ चुनावों को बहाल करने और कॉलेज में रिक्त पढ़े प्रोफेसर्स के पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं. छात्र संगठन ने कहा कि प्रदेश सरकार अगर मांगों को तुरंत प्रभाव से नहीं मानती तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.