ETV Bharat / state

टापरी में महिला खुदकुशी का मामला, एक पुलिसकर्मी समेत 8 गिरफ्तार - अप्रवासी महिला

सतुलज नदी में छलांग लगाने वाली महिला प्रवासी बताई जा रही है. वह पिछले कई वर्षों से अपने पति और बच्चों के साथ टापरी में रह रही थी. सुसाइड नोट में लिखा है कि मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके अलावा पड़ोसियों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.

Suicide
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:32 AM IST

किन्नौर: जिला के टापरी में महिला द्वारा सतुलज नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. महिला ने सतलुज नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने से पहले अपने किचन में सुसाइड नोट लिखा था.

सतुलज नदी में छलांग लगाने वाली महिला प्रवासी बताई जा रही है. वह पिछले कई वर्षों से अपने पति और बच्चों के साथ टापरी में रह रही थी. महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका एक युवक ने 13 मई को बलात्कार किया है. उसकी मां पुलिस विभाग में कार्यरत है. इसके अलावा उसके पड़ोसी भी उसे डरा धमका रहे हैं जिसके चलते वो काफी परेशान है. सुसाइड नोट में लिखा है कि मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके अलावा पड़ोसियों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. इन सबके चलते मजबूरी में उसे आत्महत्या जैसे दर्दनाक कदम उठाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: राजधानी में कारोबारी से 10 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला, मुर्गा गैंग के सरगना समेत 3 गिरफ्तार

महिला के पति ने टापरी पुलिस थाने में वीरवार को इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके पति ने थाने में दर्ज शिकयत में कहा है कि 24 जुलाई की रात 10 बजे खाना खाने के बाद अपने बच्चों सहित सभी सो गए थे. जब वह 25 की सुबह उठे तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी. जिस पर वह उसे खोजने के लिए बच्चों सहित निकले तो टापरी और छौलतू पुल के निकट उसकी चप्पल मिली. जिस पर महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें: आज भी पशुओं के साथ सोने को मजबूर है ये परिवार, PM आवास योजना के लिए 4 साल से कर रहे हैं इंतजार

महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को कब्जे में लिया. जिसके आधार पर पुलिस ने सौरव नेगी गांव गाराधे निचार किन्नौर, शंकर भगत गांव सांगला किन्नौर, अनुराधा गांव सांगला किन्नौर, सुभाषनी गांव पटेना तहसील रामपूर, संगीता गांव पूनंग किन्नौर, अनीता गांव पूनंग किन्नौर, संतोष कुमारी गांव गराधे किन्नौर और शेर सिंह गांव हलोग तहसील रामपूर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: तीन कांग्रेसी नेताओं की ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई, जानें क्या थी वजह

डीएसपी भावानगर अमर चंद नेगी मामले में उक्त सभी अरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक आरोपियों का पुलिस रिमांड व सात अन्य आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस मामले की हर पहलू के साथ कड़ी जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुर्नवृत्ति ना हो.

किन्नौर: जिला के टापरी में महिला द्वारा सतुलज नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. महिला ने सतलुज नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने से पहले अपने किचन में सुसाइड नोट लिखा था.

सतुलज नदी में छलांग लगाने वाली महिला प्रवासी बताई जा रही है. वह पिछले कई वर्षों से अपने पति और बच्चों के साथ टापरी में रह रही थी. महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका एक युवक ने 13 मई को बलात्कार किया है. उसकी मां पुलिस विभाग में कार्यरत है. इसके अलावा उसके पड़ोसी भी उसे डरा धमका रहे हैं जिसके चलते वो काफी परेशान है. सुसाइड नोट में लिखा है कि मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके अलावा पड़ोसियों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. इन सबके चलते मजबूरी में उसे आत्महत्या जैसे दर्दनाक कदम उठाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: राजधानी में कारोबारी से 10 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला, मुर्गा गैंग के सरगना समेत 3 गिरफ्तार

महिला के पति ने टापरी पुलिस थाने में वीरवार को इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके पति ने थाने में दर्ज शिकयत में कहा है कि 24 जुलाई की रात 10 बजे खाना खाने के बाद अपने बच्चों सहित सभी सो गए थे. जब वह 25 की सुबह उठे तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी. जिस पर वह उसे खोजने के लिए बच्चों सहित निकले तो टापरी और छौलतू पुल के निकट उसकी चप्पल मिली. जिस पर महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें: आज भी पशुओं के साथ सोने को मजबूर है ये परिवार, PM आवास योजना के लिए 4 साल से कर रहे हैं इंतजार

महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को कब्जे में लिया. जिसके आधार पर पुलिस ने सौरव नेगी गांव गाराधे निचार किन्नौर, शंकर भगत गांव सांगला किन्नौर, अनुराधा गांव सांगला किन्नौर, सुभाषनी गांव पटेना तहसील रामपूर, संगीता गांव पूनंग किन्नौर, अनीता गांव पूनंग किन्नौर, संतोष कुमारी गांव गराधे किन्नौर और शेर सिंह गांव हलोग तहसील रामपूर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: तीन कांग्रेसी नेताओं की ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई, जानें क्या थी वजह

डीएसपी भावानगर अमर चंद नेगी मामले में उक्त सभी अरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक आरोपियों का पुलिस रिमांड व सात अन्य आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस मामले की हर पहलू के साथ कड़ी जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुर्नवृत्ति ना हो.

Intro:

किन्नौर जिले के टापरी में महिला द्वारा सतुलज नदी में छलांग लगाकर आत्म हत्या करने मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफतार किया है। जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी भी शामिल है। महिला ने सतलुज नदी में छलांग लगाकर आत्म हत्या करने से पहले अपने किचन में सुसाइड नोट लिखा था।
सतुलज नदी में छलांग लगाने वाली महिला प्रवासी बताई जा रही है। वह पिछले कई वर्षेां से अपने पति और बच्चों के साथ टापरी में रह रही़ं है। महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसका एक युवक ने 13 मई को बलात्कार किया है। उसकी मां पुलिस विभाग में कार्यरत है। इसके अलावा उसके पड़ोसी भी उसे डरा धमका रहें है।
Body:उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है। उसके पड़ोसी भी पिछले तीन महीने से उसे प्रताडित कर रहे है। जिस कारण वह मजबूर हो कर आत्म हत्या कर रही है। महिला के पति ने टापरी पुलिस थाने में वीरवार को इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
उसके पति ने थाने में दर्ज शिकयत में कहा है कि 24 जुलाई की रात 10 बजे खाना खाने के बाद अपने बच्चों सहित सभी सो गए थे। जब वह 25 की सुबह उठे तो उसकी पत्नी रूम पर नहीं थी। जिस पर वह उसे खोजने के लिए बच्चों सहित निकले तो टापरी और छौलतू पुल के निकट उसकी चप्पल मिली।
जिस पर महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने महिला द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को कब्जे में लिया। जिसके आधार पर पुलिस ने सौरव नेगी गांव गाराधे निचार किन्नौर, शंकर भगत गांव सांगला किन्नौर, अनुराधा गांव सांगला किन्नौर, सुभाषनी गांव पटेना तहसील रामपूर, संगीता गांव पूनंग किन्नौर, अनीता गांव पूनंग किन्नौर, संतोष कुमारी गांव गराधे किन्नौर और शेर सिंह गांव हलोग तहसील रामपूर को गिरफतार किया है।
डीएसपी भावानगर अमर चंद नेगी मामले में उक्त सभी अरोपियों को गिरफतार करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक आरोपियो का पुलिस रिमांड व सात अन्य आरोपियो को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले की हर पहलु के साथ कड़ी जांच कर रहीं है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुर्नवृत्ति ना हो।
Conclusion:महिला ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि मेरे बच्चे बेहद संस्कारी है। और मेरे पति मुझ से और मेरे बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। मेरे साथ 13 मई को बलात्कार किया गया है। जिस युवक ने मेरे साथ बलात्कार किया है। उसकी मां मुझे डरा धमका रहीं है। वह रसुकदार है मुझ पर दबाब बना रहे है। जिस पर मैं मजबूरन आत्म हत्या कर रहीं हूं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.