ETV Bharat / state

जिला परिषद के लिए 28 उम्मीदवार मैदान में, निर्विरोध चुनी गई 23 पंचायतें: किन्नौर DC - डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा

जनजातीय जिला किन्नौर में बीते कल पंचायती राज चुनावों के नामांकन वापिस लेने की प्रकिया खत्म हुई है और सभी पंचायत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी दिए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में 10 जिला परिषद वार्डों के लिए कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. अब जिले में जिला परिषद के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

kinnaur pnchayat election
kinnaur pnchayat election
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:35 PM IST

किन्नौरः उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में 10 जिला परिषद वार्डों के लिए कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. जिनमें से आज 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. अब जिले में जिला परिषद के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

जिला परिषद उम्मीदवार

उन्होंने बताया कि जिला के पूह जिला वार्ड से 3 उम्मीदवार, मूरंग से 2, रिब्बा से 2, खवांगी से 2, सांगला से 4, सापनी से 2, कल्पा से 2, चगांव से 3 सुंगरा से 4 तथा तराण्डा से 4 उम्मीदवार जिला परिषद वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रहें हैं.

28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

इसके अलावा डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में 10 जिला परिषद वार्डों के लिए कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें से आज 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.

प्रचार में जुटे उम्मीदवार

बता दें कि जनजातीय जिला किन्नौर में बीते कल पंचायती राज चुनावों के नामांकन वापस लेने की प्रकिया खत्म हुई है और सभी पंचायत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी दिए गए हैं. जिसके बाद अब पंचायती राज के चुनावों के प्रचार के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरकर लोगों से वोट मांगने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू का खौफ! श्री रेणुकाजी वेटलैंड की बढ़ाई सुरक्षा, पहुंचे हैं करीब 600 विदेशी पक्षी

किन्नौरः उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में 10 जिला परिषद वार्डों के लिए कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. जिनमें से आज 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. अब जिले में जिला परिषद के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

जिला परिषद उम्मीदवार

उन्होंने बताया कि जिला के पूह जिला वार्ड से 3 उम्मीदवार, मूरंग से 2, रिब्बा से 2, खवांगी से 2, सांगला से 4, सापनी से 2, कल्पा से 2, चगांव से 3 सुंगरा से 4 तथा तराण्डा से 4 उम्मीदवार जिला परिषद वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रहें हैं.

28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

इसके अलावा डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिले में 10 जिला परिषद वार्डों के लिए कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें से आज 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.

प्रचार में जुटे उम्मीदवार

बता दें कि जनजातीय जिला किन्नौर में बीते कल पंचायती राज चुनावों के नामांकन वापस लेने की प्रकिया खत्म हुई है और सभी पंचायत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी दिए गए हैं. जिसके बाद अब पंचायती राज के चुनावों के प्रचार के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरकर लोगों से वोट मांगने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू का खौफ! श्री रेणुकाजी वेटलैंड की बढ़ाई सुरक्षा, पहुंचे हैं करीब 600 विदेशी पक्षी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.