किन्नौर: जिला किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पंचायती राज चुनाव -2021 की घोषणा के बाद इस जिला में शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस किन्नौर द्वारा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.
जिला किन्नौर में कुल 389 पोलिंग स्टेशनों में से 27 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील, 29 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील व 112 पोलिंग स्टेशन सामान्य श्रेणी में अधिसूचित किए गए हैं. इन सभी पोलिंग स्टेशनों मे चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए किन्नौर जिला में कुल 225 जवान जिनमें NGO Grade-I 20, NGO Grade-II 161 व HHG के 64 जवान तैनात किए जा रहे हैं.
QRT की टीम तैयार
इसके अतिरिक्त 24 जवानों की एक रिजर्व जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में तैनात रहेगी जो किसी भी क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की समस्या होने पर तत्काल तैनात की जाएगी. इसके अतिरिक्त जिला के सभी 06 थानों में भी एक-एक QRT की टीम तैयार किया गया है जो अपने-2 थाना के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की चुनाव से संबन्धित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए उत्तरदायी होगी.
मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा
इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अथवा असामाजिक तत्व वोटरों को रिझाने के लिए गलत तरीके से किसी प्रकार के संसाधनों का इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ तत्काल अपराधिक मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा.
जिला में लोग निष्पक्ष होकर बिना किसी भय व लालच के मतदान का इस्तेमाल करे . चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वाले लोगों की सूचना स्थानीय पुलिस व जिला पुलिस नियत्रण कक्ष के दूरभाष न0 01786-222873 पर साझा करें. इसके साथ-2 चुनाव के दौरान COVID-19 महामारी से संबन्धित सभी दिशा-निर्देशों की बखूबी पालना किए जाने बारे भी आदेश जारी किए गए हैं.