किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मूरंग तहसील के तहत टिडोंग परियोजना में मंगलवार रात आठ मजदूरों की एक साथ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने टिडोंग परियोजना के कुछ क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं, आठ मजदूरों को बुधवार रिकांगपिओ डेडिकेटेड कोविड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. बुधवार को किन्नौर में कुल 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि जिला किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों से 31 अगस्त को 113 लोगों के कोविड सेंपल लिए गए थे, जिसमें से टिडोंग परियोजना के ट्रांसमिशन लाइन में काम करने वाले मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह सभी मजदूर टिडोंग में क्वारंटाइन थे, वहीं 16 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार तक आने की संभावना है. इन सभी मजदूरों को रिकांगपिओ कोविड डेडिकेटेड कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही टिडोंग परियोजना के कुछेक क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन भी घोषित किया गया है.
बता दें कि जिला किन्नौर में 96 कोरोना के मामले आए हैं, जिनमें से 34 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं, डीसी किन्नौर ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों को अब निगुलसरी व उरणी आईटीआई में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन रखने के साथ खाने पीने की व्यवस्था भी प्रशासन देखेगा. साथ ही प्रशासन ने जिला किन्नौर में लगातार बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों को बिना सूचना किन्नौर आने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
पढ़ें: प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल में बनेंगे 10 नए इंडोर खेल स्टेडियम