ETV Bharat / state

जोनल अस्पताल धर्मशाला बना प्रदेश का सबसे साफ सुथरा हॉस्पिटल, वर्ष 2019-20 कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत राज्य कायाकल्प अवार्ड समिति की बैठक हिमाचल प्रदेश के सचिवालय में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कांगड़ा जिले में श्रेणी एक के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को पूरे प्रदेश में पहले स्थान के रुपये 25,000,00 की राशि पुरस्कार के रूप में मिली है.

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:18 PM IST

Zonal Hospital Dharamshala
जोनल अस्पताल धर्मशाला

धर्मशाला: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत राज्य कायाकल्प अवार्ड समिति की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के सचिवालय में संपन्न हुई. इस बैठक में राज्य के कुछ चुनिंदा स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छता मापदंडों के आधार पर वर्ष 2019-20 के लिए श्रेणी बार कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कांगड़ा जिले में श्रेणी एक के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को पूरे प्रदेश में पहले स्थान के रुपये 25,000,00 की राशि पुरस्कार के रूप में मिली है. वहीं, प्रशस्ति के रूप में सिविल अस्पताल पालमपुर और नूरपुर को 3-3 लाख रुपये इनाम के रूप में मिले हैं.

श्रेणी 2 में जिला कांगड़ा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीड को पहला स्थान प्राप्त हुआ है और वहां के लिए 7,00,000 रुपये पुरस्कार के रूप में स्वीकृत हुए हैं. इसी प्रकार जिला कांगड़ा में तृतीय श्रेणी में आने वाले स्वास्थ्य संस्थानों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सियुं, ननाओं, नौरा, लडोरी, रक्कड़, बनूरी, चामुंडा, घडून और खनीयारा को भी प्रशस्ति के रूप में 50-50 हजार मिले हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने उक्त स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारियों और कर्मचारियों को संदेश देते हुए भविष्य में लोगों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भवारना में विकास कार्यों लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: एक दशक से युवा पीढ़ी को निगल रहा नशे का 'दानव'

धर्मशाला: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत राज्य कायाकल्प अवार्ड समिति की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के सचिवालय में संपन्न हुई. इस बैठक में राज्य के कुछ चुनिंदा स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छता मापदंडों के आधार पर वर्ष 2019-20 के लिए श्रेणी बार कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कांगड़ा जिले में श्रेणी एक के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को पूरे प्रदेश में पहले स्थान के रुपये 25,000,00 की राशि पुरस्कार के रूप में मिली है. वहीं, प्रशस्ति के रूप में सिविल अस्पताल पालमपुर और नूरपुर को 3-3 लाख रुपये इनाम के रूप में मिले हैं.

श्रेणी 2 में जिला कांगड़ा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीड को पहला स्थान प्राप्त हुआ है और वहां के लिए 7,00,000 रुपये पुरस्कार के रूप में स्वीकृत हुए हैं. इसी प्रकार जिला कांगड़ा में तृतीय श्रेणी में आने वाले स्वास्थ्य संस्थानों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सियुं, ननाओं, नौरा, लडोरी, रक्कड़, बनूरी, चामुंडा, घडून और खनीयारा को भी प्रशस्ति के रूप में 50-50 हजार मिले हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने उक्त स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारियों और कर्मचारियों को संदेश देते हुए भविष्य में लोगों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भवारना में विकास कार्यों लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: एक दशक से युवा पीढ़ी को निगल रहा नशे का 'दानव'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.