कांगड़ा: पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत सुनेट के साथ लगती सुनेट खड्ड में सोमवार सुबह एक स्थानीय युवक का शव मिला है. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पंचायत प्रधान अंकुश कुमार ने बताया उन्हें सुबह करीब साढ़े सात बजे फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि सुनेट खड्ड में एक युवक का शव है जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
पंचायत प्रधान अंकुश कुमार ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है. मृतक युवक प्रदीप कुमार सुनेट गांव का रहने वाला था जोकि एक गरीब परिवार से सबन्ध रखता था. उन्होंने सरकार से उक्त परिवार की आर्थिक मदद करने की अपील की है. वहीं, मृतक युवक के दादा व अन्य परिजनों ने सांसी समुदाय के लोगों को युवक की मौत का जिम्मेवार ठहराया है. उनका कहना है कि समीप ही रह रहे सांसी समुदाय के लोग कच्ची शराब (लाहण) का कारोबार करते हैं. उसी शराब को पीने से युवक की मौत हुई है. खैर अब युवक की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.
वहीं, सांसी समुदाय की महिला ममता का कहना है वो पिछले लंबे समय से यहां पर रह रहे हैं, लेकिन वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते. जो भी उनपर आरोप लगाए गए हैं वो गलत हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद जब सुबह शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी है. वहीं, जिला पुलिस प्रमुख नूरपुर अशोक रत्न का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की भी जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bank Holidays In March 2023: जल्दी से निपटा लें काम, 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें बैंक हॉलिडे लिस्ट