ETV Bharat / state

ज्वालाजी में दंगल प्रतियोगिता आयोजित, 20 साल के प्रीतपाल ने जीती माली - ज्वाला दंगल कमेटी

ज्वालामुखी में मां ज्वाला दंगल कमेटी की ओर से करवाई गई दंगल प्रतियोगिता फगवाड़ा के 20 वर्षीय पहलवान प्रीतपाल के नाम रही.

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 3:34 PM IST

ज्वालामुखी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में मां ज्वाला दंगल कमेटी ने इंटरनेशनल नेशनल और प्रदेश के पहलवानों का दंगल आयोजित किया. पुजारी महासभा प्रधान प्रशांत शर्मा व समस्त कमेटी सदस्यों ने ज्वाला जी मंदिर से मां का आशीर्वाद लेने के बाद विशाल दंगल का आयोजन किया.

वीडियो.

इस दंगल में 20 वर्ष के प्रीतपाल फगवाड़ा ने फाइनल कुश्ती में जीत दर्ज की है. फाइनल जीतने पर प्रितपाल फगवाड़ा को गुर्ज के साथ 1 लाख कैश पुरस्कार दिया गया. मां ज्वाला दंगल कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विशाल दंगल आयोजित हुआ है. इस तरह का दंगल अगले साल भी आयोजित किया जाएगा. इस दंगल में प्रदेश के पहलवानों के अलावा पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू से पहलवान दंगल में पहुंचे है. बता दें कि लड़कियों की कुश्ती विशेष आकर्षण का केंद्र रही.

ये भी पढ़ें: सूरत नेगी ने परियोजना प्रदूषण से प्रभावित किसानों को दी मुआवजा राशि, बागवानों में खुशी की लहर

ज्वालामुखी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में मां ज्वाला दंगल कमेटी ने इंटरनेशनल नेशनल और प्रदेश के पहलवानों का दंगल आयोजित किया. पुजारी महासभा प्रधान प्रशांत शर्मा व समस्त कमेटी सदस्यों ने ज्वाला जी मंदिर से मां का आशीर्वाद लेने के बाद विशाल दंगल का आयोजन किया.

वीडियो.

इस दंगल में 20 वर्ष के प्रीतपाल फगवाड़ा ने फाइनल कुश्ती में जीत दर्ज की है. फाइनल जीतने पर प्रितपाल फगवाड़ा को गुर्ज के साथ 1 लाख कैश पुरस्कार दिया गया. मां ज्वाला दंगल कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विशाल दंगल आयोजित हुआ है. इस तरह का दंगल अगले साल भी आयोजित किया जाएगा. इस दंगल में प्रदेश के पहलवानों के अलावा पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू से पहलवान दंगल में पहुंचे है. बता दें कि लड़कियों की कुश्ती विशेष आकर्षण का केंद्र रही.

ये भी पढ़ें: सूरत नेगी ने परियोजना प्रदूषण से प्रभावित किसानों को दी मुआवजा राशि, बागवानों में खुशी की लहर

Intro:◆प्रीतपाल के नाम रहा ज्वालाजी दंगल का खिताब

◆माँ ज्वाला दंगल कमेटी ने करवाया विशाल दंगल का आयोजन
◆ज्वालाजी दंगल में पहुंचे इंटरनेशनल, नैशनल, प्रदेश के नामी पहलवानBody:

ज्वालामुखी। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में मां ज्वाला दंगल कमेटी की ओर से इंटरनेशनल नेशनल और प्रदेश के पहलवानों का दंगल आयोजित किया गया। मां ज्वाला जी मंदिर से मां का आशीर्वाद लेकर के पुजारी महासभा प्रधान प्रशांत शर्मा व समस्त कमेटी सदस्यों ने रस्म अदायगी की उसके बाद विशाल दंगल का आयोजन किया गया इस दंगल में 20 वर्ष के नौजवान पंजाब केसरी 2019 का खिताब पा चुके प्रितपाल फगवाड़ा को फाइनल कुश्ती में जीत दर्ज करने पर गुर्ज के साथ 1 लाख कैश पुरस्कार दिया गया। मां ज्वाला दंगल कमेटी के सदस्य राजन शर्मा, अनीश सूद बंटू, सुखदेव, नवीन,मनु माल्टा,नितिन शर्मा, अभिनव, बंटी, ज्योति शंकर, गुलज़ार, सोनू,व्योम अन्य नई जानकारी देते हुए बताया ज्वालामुखी में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर विशाल दंगल आयोजित हुआ है अगले वर्ष भी मां के आशीर्वाद से दंगल आयोजित किया जाएगा इसके अलावा पंजाब दिल्ली हरियाणा जम्मू हिमाचल पूरे देश से पहलवानी दंगल में पहुंचे। लड़कियों की कुश्ती भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.