धर्मशाला: शराब का ठेका खुलने के विरोध में कांगड़ा की भतेहड़ पंचायत की महिलाएं अब सड़क पर उतर आई हैं. महिलाओं ने कहा कि पंचायत के वार्ड नंबर 1 से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर लंज में शराब का ठेका खोला गया है. इससे गांव के नौजवान युवा नशे के चपेट में आने लगे हैं. इस कारण आने वाले समय में बड़ी संख्या में पंचायत के युवाओं को शराब की लत लग सकती है.
महिलाओं के समूह ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार खुद को नशे के खिलाफ प्रतिबद्ध बताती है. वहीं, दूसरी ओर गांव में शराब का ठेका खोलने की मंजूरी दे रही है.
भतेहड़ पंचायत की महिलाओं ने डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति को ज्ञापन सौंपते हुए वहां से जल्द से जल्द शराब का ठेका हटाने की मांग की है. साथ ही महिलाओं ने शराब ठेके का लाइसेंस भी रद्द करने की मांग की है, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को नशे के चपेट में आने से बचाया जा सके.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द लंज में खोले गए शराब ठेके पर कानूनी कार्रवाई करते हुए बंद किया जाएगा.