कांगड़ा: नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में कांगड़ा पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है. इंदौरा थाना की पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को 4.53 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस इंदौरा में गश्त पर थी. इसी दौरान मिलवां की ओर से आ रही महिला पुलिस को देखकर भागने लगी. भागते समय महिला प्लास्टिक पाउच को सड़क के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करते हुए फेंके गए प्लास्टिक पाउच की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 4.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
डीएसपी ज्ञान चन्द ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है.