ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के पपरोला गांव में 35 वर्षीय एक महिला ने घास में छिड़काव करने वाली दवाई का सेवन कर लिया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे उसके परिजनों ने स्थानीय अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया. डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया.
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार सुबह का है. जब सिहोरपायी पंचायत के पपरोला गांव की एक 35 वर्षीय महिला ने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया. महिला के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पत्नी व पति के बीच मामूली कहा सुनी हो गई और इसी बीच महिला ने तैश में आकर बूटी व घास पर स्प्रे करने वाली दवाई निगल ली.
परिजनों के अनुसार महिला का पति ड्राइवर का काम करता है जबकि उसके दो बेटे हैं. परिजनों के अनुसार तबीयत खराब होने पर महिला को स्थानीय अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया गया. मामला पॉयजन से जुड़ा होने के चलते स्थानीय अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना ज्वालाजी पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. महिला का इलाज अभी टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस महिला का ऐसा कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही महिला के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी पुलिस जांच होने के बाद ही इस बारे में स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ें: शिमला के रामपुर में सड़क से लुढ़की पिकअप बोलेरो, 1 की मौत 5 घायल