नूरपुर/कांगड़ा: नूरपुर के कंडवाल टोल बेरियर पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमा देवी उम्र 65 वर्षीय निवासी ढांगू सरां अपने रिश्तेदार के घर रैहन में आई हुई थी और सुबह अपने बेटे के साथ वापस घर ढांगू जा रही थी.
सोमा देवी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर ढांगू जा रही थी. इस दौरान कंडवाल बैरियर को क्रॉस करते हुए बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार महिला नीचे गिर गई. महिला सामने से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आ गई. इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक विजय कुमार निवासी पठानकोट के खिलाफ धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस के किए गए कामों का श्रेय खुद को ले रही बीजेपी, पंचायत चुनाव आते ही याद आ रही विकास की याद'