ETV Bharat / state

देहरा की त्रिपल पंचायत में जल संकट, परेशान लोगों ने की समस्या को दूर करने की मांग - हैंड पंप खराब

कांगड़ा के उपमंडल देहरा विधानसभा क्षेत्र की त्रिपल पंचायत में लोगों को पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है. आलम यह है कि इस तेज धूप में भी लोगों को काफी दूर से घड़े उठा कर पानी लाना पड़ रहा है.

water supply disrupted
फोटो.
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:17 PM IST

कांगड़ा: इस बरसात में आसमान से तो खूब पानी बरस रहा है, लेकिन लोगों के घरों के नल काफी दिनों से सूखे हैं. कांगड़ा के उपमंडल देहरा विधानसभा क्षेत्र की त्रिपल पंचायत में लोगों को पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है. आलम यह है कि इस तेज धूप में भी लोगों को काफी दूर से घड़े उठा कर पानी लाना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मियों औ बरसात में हर साल पानी की व्यवस्था का यही हाल रहता है. लोगों ने विभागीय अधिकारियों और विधायक से बहुत बार पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया, लेकिन समाधान नहीं हुआ. इसके अलावा इलाके में हैंड पंप खराब पड़े हैं. अब लोगों ने देहरा भाजपा के युवा नेता डॉ. सुकृत सागर को अपनी यह समस्या दिखाने के लिए बुलाया था.

वीडियो.

मौके पर पहुंचे देहरा भाजपा युवा नेता डॉ. सुकृत

मौके पर पहुंचे डॉ. सुकृत ने कहा कि लोगों की यह समस्या काफी गंभीर है. जिसमें अधिकारियों की भी लापरवाही दिख रही है. इस इलाके में अधिकतर हैंड पंप खराब पड़े हैं. सबसे पहले उनको ठीक करवाया जाएगा.

इसके अलावा लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए बनेर खड्ड से उठाऊ पेय जल योजना से पानी लोगों को दिया जाता है, लेकिन बरसात में खड्ड का पानी मटमैला हो जाने के बाद सप्लाई बंद हो जाती है.

white kurta डॉ. सुकृत, युवा नेता, स्थानीय, देहरा भाजपा मंडल, कांगड़ा , हिमाचल प्रदेश , 7903702
फोटो.

इस समस्या के समाधान के लिए यह सारा मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा. इस विषय पर देहरा जल शक्ति विभाग का कहना है कि लोगों को पीने के पानी की कमी को दूर किया जाएगा.

पढ़ें: सियासत के अग्निपथ पर दो परिवार, पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ रही सियासी 'रार'

कांगड़ा: इस बरसात में आसमान से तो खूब पानी बरस रहा है, लेकिन लोगों के घरों के नल काफी दिनों से सूखे हैं. कांगड़ा के उपमंडल देहरा विधानसभा क्षेत्र की त्रिपल पंचायत में लोगों को पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है. आलम यह है कि इस तेज धूप में भी लोगों को काफी दूर से घड़े उठा कर पानी लाना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मियों औ बरसात में हर साल पानी की व्यवस्था का यही हाल रहता है. लोगों ने विभागीय अधिकारियों और विधायक से बहुत बार पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया, लेकिन समाधान नहीं हुआ. इसके अलावा इलाके में हैंड पंप खराब पड़े हैं. अब लोगों ने देहरा भाजपा के युवा नेता डॉ. सुकृत सागर को अपनी यह समस्या दिखाने के लिए बुलाया था.

वीडियो.

मौके पर पहुंचे देहरा भाजपा युवा नेता डॉ. सुकृत

मौके पर पहुंचे डॉ. सुकृत ने कहा कि लोगों की यह समस्या काफी गंभीर है. जिसमें अधिकारियों की भी लापरवाही दिख रही है. इस इलाके में अधिकतर हैंड पंप खराब पड़े हैं. सबसे पहले उनको ठीक करवाया जाएगा.

इसके अलावा लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए बनेर खड्ड से उठाऊ पेय जल योजना से पानी लोगों को दिया जाता है, लेकिन बरसात में खड्ड का पानी मटमैला हो जाने के बाद सप्लाई बंद हो जाती है.

white kurta डॉ. सुकृत, युवा नेता, स्थानीय, देहरा भाजपा मंडल, कांगड़ा , हिमाचल प्रदेश , 7903702
फोटो.

इस समस्या के समाधान के लिए यह सारा मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा. इस विषय पर देहरा जल शक्ति विभाग का कहना है कि लोगों को पीने के पानी की कमी को दूर किया जाएगा.

पढ़ें: सियासत के अग्निपथ पर दो परिवार, पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ रही सियासी 'रार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.