पालमपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को सुलह हलके के स्पडूहल, खडूहल, दैहण और डईं में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने 18 से 44 वर्ष वर्ग के लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशों पर 18 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के सभी लोगों का निःशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
वैक्सीनेशन करवाना सरकार की प्राथमिकता
विपिन सिंह परमार ने कहा कि देश के लोगों का निःशुल्क वैक्सीनेशन (Free Vaccination) और दीपावली तक देश के निर्धन लोगों को निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाना केंद्र सरकार (Central Government) का सराहनीय फैसला है. देश के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करवाना सरकार की प्राथमिकता है. 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर किया जा रहा है.
स्पॉट पर हो रहा वैक्सीनेशन
उन्होंने कहा कि इसके लिए अब किसी प्रकार का स्लॉट बुक करवाने की जरूरत नहीं है. स्पॉट पर ही बुकिंग से वैक्सीनेशन किया जा रहा है. परमार ने कहा कि सुलह हलके में 22 स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया जा रहा है और वे स्वयं वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) की स्थिति का जायजा भी लिया है.
आशा वर्करों को भेंट की प्रोटेक्शन किट
उन्होंने टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि हर आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. कोविड काल में चिकित्सकों, नर्सेज, सफाई कर्मचारियों और आशा वर्करों ने बहुत सराहनीय सेवाएं दी हैं. उन्होंने इस अवसर पर आशा वर्करों को कोविड प्रोटेक्शन किट (Covid Protection Kit) भी भेंट की है.
ये भी पढ़ें: पिता वीरभद्र सिंह के BIRTHDAY पर विक्रमादित्य का पोस्ट, 'दिलों के राजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई'