धर्मशाला: कोरोना महामारी के घातक संक्रामक दौर में जहां लोग अपने कार्यों के लिए भी घर से बाहर निकलने से पहले कई बार सोचते हैं. वहीं, विकास खंड इंदौरा की ग्राम पंचायत लोधवां के उपप्रधान विकास चम्बियाल कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपना परिवार भूलकर आगे आए हैं.
आजकल विकास कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपने निजी स्कूल के कमरे में अपना डेरा जमाया है. अपने सेवाभाव, कर्तव्य और सहज सुलभता आदि गुणों के चलते उन्होंने अन्य जन प्रतिनिधियों और लोगों के सामने मिसाल कायम की है.
होम क्वारंटीन में रहने के लिए कर रहे जागरूक
विकास अपने कार्यक्षेत्र में न केवल कोरोना से अपना जीवन हारने वाले लोगों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार खुद कर रहे हैं, बल्कि उनके परिजनों को होम क्वारंटीन में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. वह मृतकों के परिजनों को उनके घरों में हर जरूरी सामान मुहैया करवा रहे हैं.
विकास उनके राशन कार्ड की व्हाट्सएप पर तस्वीर मंगवाने के बाद उचित मूल्य की दुकानों से राशन खरीद कर, उनके घर पहुंचा रहे हैं. जो लोग कोरोना से ग्रस्त होने के बाद डर और अवसाद से गुजर रहे हैं, वह उनकी काउंसलिंग भी कर रहे हैं. वहीं, साथ में लोगों में मास्क, सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं.
कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों की कर रहे मदद
लोधवां के उपप्रधान विकास की इंदौरा के एसडीएम सौमिल गौतम ने प्रशंसा की है. साथ ही, इस नेक कार्य में हर संभव मदद का वादा किया है. वहीं, उपप्रधान विकास कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, उनकी भी हर प्रकार से मदद करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: झंडी मामले में विपक्ष के आरोपों पर पलटवार, सैजल बोले: अंदर सहमति, बाहर विरोध, ये उचित नहीं