ETV Bharat / state

कांगड़ा में मनाया गया विजय दशमी का त्योहार, राजपूत सभा के सदस्यों ने की शस्त्र पूजा - राजपूत सभा भवन विंद्रावन में शस्त्र पूजन

राजपूत सभा नूरपुर ने विजयादशमी के मौके पर राजपूत सभा भवन विंद्रावन में शस्त्र पूजन किया गया. इसके अलावा शांति हवन भी किया गया.

कांगड़ा मेंं मनाया गया विजय दशमी का त्यौहार
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 3:33 PM IST

कांगड़ा: राजपूत सभा नूरपुर ने विजयादशमी के मौके पर राजपूत सभा भवन विंद्रावन में शस्त्र पूजन किया गया. इसके अलावा शांति हवन भी किया गया. कार्यक्रम में सभा के सब प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे.

श्री राजपूत सभा अध्यक्ष मनोज पठानिया ने बताया कि सभा के चेयरमैन मनोज पठानिया ने बताया कि राजपूत सभा नूरपुर हमेशा देश की रक्षा के लिए हर समय तत्पर है और जब भी देश पर कोई संकट की स्थिति बनेगी राजपूत सभा हथियार उठाने से परहेज नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि राजपूतों का इतिहास रहा है कि जब-जब भी देश पर संकट के बादल छाये हैं, तब-तब क्षत्रियों ने अपनी प्राणों की आहुति देते हुए देश की रक्षा की है.

वीडियो

मनोज पठानिया ने बताया कि राजपूत सभा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए हमेशा आगे आती है. गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए किताबें, वर्दी और जूते दिए जाते हैं. इसके अलावा गरीब लड़कियों की शादी के लिए भी आर्थिक मदद दी जाती है.

कांगड़ा: राजपूत सभा नूरपुर ने विजयादशमी के मौके पर राजपूत सभा भवन विंद्रावन में शस्त्र पूजन किया गया. इसके अलावा शांति हवन भी किया गया. कार्यक्रम में सभा के सब प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे.

श्री राजपूत सभा अध्यक्ष मनोज पठानिया ने बताया कि सभा के चेयरमैन मनोज पठानिया ने बताया कि राजपूत सभा नूरपुर हमेशा देश की रक्षा के लिए हर समय तत्पर है और जब भी देश पर कोई संकट की स्थिति बनेगी राजपूत सभा हथियार उठाने से परहेज नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि राजपूतों का इतिहास रहा है कि जब-जब भी देश पर संकट के बादल छाये हैं, तब-तब क्षत्रियों ने अपनी प्राणों की आहुति देते हुए देश की रक्षा की है.

वीडियो

मनोज पठानिया ने बताया कि राजपूत सभा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए हमेशा आगे आती है. गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए किताबें, वर्दी और जूते दिए जाते हैं. इसके अलावा गरीब लड़कियों की शादी के लिए भी आर्थिक मदद दी जाती है.

Intro:Body:hp_nurpur_01_shri rajput mahasabha nurpur shastra poojan_script_10011
श्री राजपूत सभा नूरपुर ने विजयादशमी पर आज राजपूत सभा भवन विंद्रावन में शस्त्र पूजन किया|कार्यक्रम में जहाँ शस्त्रों की पूजा की वही शान्ति हवन का आयोजन भी किया गया|सभा के सब प्रमुख पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल रहे|सभा के चेयरमैन मनोज पठानिया ने बताया कि राजपूत सभा नूरपुर हमेशा देश की रक्षा के लिए हर समय तत्पर है और जब भी देश पर कोई संकट की स्थिति बनेगी राजपूत सभा हथियार उठाने से भी गुरेज नही करेगी| उन्होंने कहा कि राजपूतों का इतिहास रहा है कि जब जब भी देश पर संकट के बादल छाये तब तब क्षत्रियों ने अपनी प्राणों की आहूति देते हुए देश की रक्षा के लिए हमेशा अपने प्राणों को न्यौछाबर किया है|उन्होंने कहा कि सभा क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए हमेशा सम्बल बनी है|जहाँ गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए किताबें,वर्दी और जूते दिए जाते है|वहीँ गरीब लड़कियों की शादी के लिए भी आर्थिक मदद दी जाती है|
बाईट_१,२,मनोज पठानिया,चेयरमैन ,श्री राजपूत सभा नूरपुर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.