धर्मशाला: जिला कांगड़ा में धर्मशाला के डीआरडीए हॉल में आज एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की. यह बैठक कांगड़ा में चल रही केंद्र सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई थी. बैठक में कांगड़ा के सांसद किशन कपूर, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, कांगड़ा के दो विधायकों समेत जिला के तमाम उच्चाधिकारियों ने शिरकत की.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बैठक हर तीन माह के बाद आयोजित की जाती है. जिसमें जनपद में चल रहे तमाम विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है. क्योंकि अब वित्त वर्ष का ये आखिरी महीना है, इसलिए किस विकास योजना का कितना बजट कहां और कारगर तरीके से खर्च हुआ है इस का भी रिव्यू लिया गया है.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि ज्यादातर विभागों ने अच्छा काम किया है मगर जहां कुछ विकास कार्यों में देरी हुई है उन्हें भी स्पीड अप करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं, इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला को स्मार्ट बनाने के लिए जो समार्ट सिटी की सौगात मिली है उसमें अभी भी बहुत कमियां हैं. प्रोजेक्ट्स को गति नहीं मिल पाई है, इतना ही नहीं जो फैसले लिए गए हैं उससे वाकई में शहर स्मार्ट बनेगा कहा नहीं जा सकता. इसलिए इसकी व्यापक तस्वीर क्या हो इस दिशा में भी विचार विमर्श किया जा रहा है.
वहीं, इस दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपराधों पर तब रोक लगानी चाहिए थी जब दिल्ली से पंजाब तक शराब की लूट मची थी. वो तो पहले भी कहते रहे हैं कि मनीष सिसोदिया इस लूट के आरोपी नंबर वन हो सकते हैं, मगर मुख्य आरोपी अरविंद केजरीवाल ही हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि शराब की लूट तो सार्वजनिक हुई है जबकि केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली से लेकर पंजाब तक एक नहीं अनेक विभागों में लूट मचाई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जहां मौका मिला वहां लूट की है. केजरीवाल कहते थे कि दिल्ली पुलिस दो दिन के लिए उन्हें दे दी जाए. लेकिन आज पूरा पंजाब ही उनके पास है तो सब देख रहे हैं कि पंजाब में क्या हो रहा है.
ये भी पढ़ें: भाजपा प्रवक्ता अजय राणा बोले- हिंदू विचारधारा को शिकस्त देने का CM सुक्खू का बयान दुर्भाग्यपूर्