कांगड़ा: जिला के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाडा में मंगलवार को प्रदेश स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.
बता दें कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. स्कूल प्रिंसिपल महेंद्र सिंह ने बताया कि चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 1200 प्रतिभागी भाग लेने पहुंचे हैं, जिससे 11 जिले और 6 हॉस्टल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
इस टूर्नामेंट में हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, फुटबाल प्रतियोगिताएं होंगी. इस दौरान एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. साथ ही अरुण कुमार शर्मा ने बच्चों को अनुशासन में रहने की नसीहत भी दी.