कांगड़ा: आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है. ये सच कर दिखाया है नूरपुर कॉलेज और स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी सोनी और प्रियंका ने. दिल्ली के प्रगति मैदान में नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में इन दोनों महिला खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग भार में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल नूरपुर क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.
सोमी और प्रियंका की इस उपलब्धी पर पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल है. मिक्स मार्शल आर्ट बहुत ही खतरनाक खेल माना जाता है जो कुश्ती, जुडो और बॉक्सिंग खेल का मिश्रण है. यही कारण है कि इस खेल में जान का भी जोखिम रहता है, लेकिन इस खतरनाक खेल में इन गांव की बालाओं ने स्वर्ण पदक जीतकर ये साबित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी अगर लड़कियों को बेहतर प्लेटफार्म दिया जाए तो वो आगे बढ़ सकती हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों की ऊंची उड़ान को पंख दिए हैं. राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत अमित राणा ने हजारों रुपये खर्च कर इन लड़कियों को प्रशिक्षित किया है और वो आज प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. अमित राणा के पास करीब चालीस छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण लेने आती हैं और वो निशुल्क इन बच्चों को प्रशिक्षण कर उन्हें आत्म रक्षा के गुर सिखा रहे हैं.
कोच अमित राणा ने इन दोनों छात्राओं की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इन दोनों खिलाड़ियों ने पसीना बहाया था उससे इनकी जीत सुनिश्चित थी. राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब इनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड क्वालीफाईयर के लिए तैयारी करना है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है जिस प्रकार इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. उसी प्रकार ये दोनों खिलाड़ी देश का नाम भी रोशन करेंगी.