धर्मशाला: प्रदेश के विभिन्न जिलों से एजुकेशनल टूर के लिए पहुंचे विद्यार्थियों से भरी एक बस आज सुबह धर्मशाला-मैक्लोडगंज बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो (Two Buses Collided in Dharamshala) गई. स्कूल बस ने अपने आगे चल रही बस को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गई. सभी घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में उपचार करवाया गया है. वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार ऊना में चल रहे राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग ले रहे प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों के स्वयंसेवी एक दिवसीय भ्रमण के चलते मैक्लोडगंज आए थे. वहीं, मैक्लोडगंज घूमने के बाद वह वापस ऊना लौट रहे थे. इसी बीच रविवार को मैक्लोडगंज बाईपास मार्ग पर स्कूल बस के ब्रेक न लगने के चलते आगे चल रही बस से टक्कर हो गई. पास में ही खाई थी. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
घायलों को एंबुलेंस में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला उपचार के लिए लाया गया. जांच के बाद पाया गया कि सब घायलों को मामूली चोटें आई हैं. इन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उधर, थाना प्रभारी धर्मशाला सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो पाया है. (Bus Collided due to brake fail in Dharamshala)(Bus accident in Dharamshala).
इन्हें आई चोटें: हादसे में कामना (19) पुत्री कुलदीप कुमार गांव लठियाणी डाकघर बंगाणा जिला ऊना, विशाखा (20) पुत्री रविंद्र गांव व डाकघर भदसाली जिला ऊना, आंचल (18) पुत्री किशोरी लाल गांव गतड़ी तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा, आयुषी (15) पुत्री जयदेव शर्मा वार्ड नंबर छह अर्की जिला सोलन, ललिता (52) गांव भोजपुर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी, रमेश कुमार (38) ज्वालामुखी जिला कांगड़ा को हल्की चोटें आई हैं.
ये भी पढे़ें: ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में दी जगह: सुखविंदर सिंह सुक्खू