पालमपुर: भवारना पुलिस ने एक किलो 212 चरस की खेप के साथ दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी मंडी जिले के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक परोर के पास जंगल में दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने देखा. पुलिस ने जब इन्हें रोककर पूछताछ शुरू की तो दोनों घबरा गए.
बैग में मिली चरस
पुलिस ने जब उनकी घबराहट को देखकर बैग की तलाशी ली तो उसमें चरस निकली. डीएसपी अमित शर्मा ने बताया एक किलो 212 ग्राम करीब चरस बरामद की गई है. अब इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही कि नशे की बड़ी खेप कहां से लेकर आए और किसे देने जा रहे थे.
वहीं, यह भी पता लगाया जा रहा है कि कब से यह नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं. उन्होंने बताया नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया गया है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे का गोरख धंधा करने वाले गिरफ्त में नहीं ले सके. अमित शर्मा ने बताया यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि प्रदेश का नशा मुक्त अभियान सार्थक हो सके.
मंडी जिले के रहने वाले हैं सौदागर
थाना प्रभारी संजीव गौतम के मुताबिक 34 वर्षीय रामलाल और 40 साल के श्याम सिंह मंडी जिले के पद्धर के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें : टुकुर-टुकुर देखते हो क्या...वायरल हुआ पुलिस वालों का वीडियो, आप भी देखिए...