पालमपुर: नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई है. बीजेपी मात्र 2 सीट पर ही जीत हासिल कर पाई है. भारतीय जनता पार्टी के सभी दिग्गज नेता जब भी चुनाव प्रचार में आ रहे थे तो बात पूर्ण बहुमत की हो रही थी. कल आए नतीजों में यह बात उल्टी हो गई.
हार का मंथन करेगी बीजेपी
बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि हार-जीत कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन पालमपुर में बीजेपी की हार हुई है जिसके लिए समीक्षा की जाएगी. हमने बागियों को मनाने के लिए हर कोशिश की थी लेकिन वह क्यों नहीं माने यह हम नहीं जानते. कपूर ने पालमपुर नगर निगम मे कांग्रेस को जीत की बधाई भी दी.
त्रिलोक कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं चुनाव प्रचार में आए थे लेकिन कमी कहां रह गई इस पर समीक्षा की जाएगी. कांग्रेस को बहुत खुशी मनाने की बात नहीं है. पालमपुर को जीत लिया लेकिन धर्मशाला में क्यों रह गई कांग्रेस, यह भी एक सवाल है.
पालमपुर नगर निगम में कांग्रेस का प्रदर्शन
बता दें कि पालमपुर नगर निगम में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहा. यहां कांग्रेस ने 11 और बीजेपी ने 2 वार्डों में जीत हासिल की है. इसके साथ ही 2 निदर्लीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. यहां जनता ने कांग्रेस का हाथ थामा है.
पालमपुर नगर निगम के परिणाम
वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार जीते
वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस उम्मीदवार सोना सूद जीतीं
वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय उम्मीदवार दिलबाग सिंह 562 वोटों जीते
वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस उम्मीदवार अनीश 302 वोटों से जीते
वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस प्रत्याशी शशी डिंपल जीतीं
वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के गोपाल नाग जीते
वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय संजय राठौर जीते
वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी इंदु ने हासिल की जीत
वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस उम्मीदवार जीतीं
वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मालिक जीतीं
वार्ड नंबर 11 से बीजेपी जीतीं
वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस उम्मीदवार जीतीं
वार्ड नंबर 13 से विनय कपूर कांग्रेस प्रत्याशी जीते
वार्ड नंबर 14 से बीजेपी को मिली जीत
वार्ड नंबर 15 कांग्रेस उम्मीदवार विजयी
ये भी पढ़ें: कुल्लू में हुआ जिला सहकार संघ का साधारण अधिवेशन, सालाना बजट भी किया गया पेश