पालमपुरः त्रिलोक कपूर के प्रदेश भाजपा महामंत्री बनने पर पहली बार अपने गृह क्षेत्र पालमपुर में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत चारों मंडलों द्वारा किया गया. सर्वप्रथम आलमपुर पुल पर जयसिंहपुर के विधायक रवि धीमान द्वारा और उनके मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से त्रिलोक कपूर का रवि धीमान द्वारा परिचय भी करवाया गया. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष रामरतन शर्मा और मंडल के सभी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर त्रिलोक कपूर ने कहा कि उन्हें जो दायित्व पार्टी द्वारा सौंपा गया है. उसमें वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जो भी पार्टी का आदेश होगा उसे सिरे चढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.
इस अवसर पर मंडल सुलह के तमाम पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे और तत्पश्चात महिला मोर्चा सुलह द्वारा देहण में त्रिलोक कपूर का स्वागत किया गया. इसके पश्चात पालमपुर मंडल द्वारा पालमपुर में नए बनाए गए बाईपास पुल पर मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु भट्ट की अगुवाई में स्वागत किया गया.
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने इस क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर आने वाले समय में जो भी चुनौतियां होगी उनमें खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरी दत शर्मा महामंत्री विजय भट्ट तथा देवेन्द्र राणा व मंडल अध्यक्ष भीखम चंद तथा अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: दिन में सात बार रंग बदलता है किन्नर कैलाश, भगवान शिव का है शीतकालीन निवास