कांगड़ा: पर्यटकों से टैक्सी ड्राइवर्स का व्यवहार कैसा हो, यह अब पर्यटन विभाग सिखाएगा. पर्यटन विभाग ने इसके लिए हमीरपुर को चुना है, जहां 26 जून को ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कई बार देखा जाता है कि टैक्सी ड्राइवर्स का पर्यटकों से व्यवहार ठीक नहीं होता. सही व्यवहार न होने की वजह से पर्यटक निराश होते हैं.
प्रदेश में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं, इसके लिए पर्यटन विभाग ने टैक्सी ड्राइवर्स को अपने व्यवहार में सुधार के लिए ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है. पर्यटन विभाग की इस पहल के तहत 26 जून को हमीरपुर में 25 टैक्सी ड्राइवर्स के बैच के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पर्यटन की दृष्टि से टैक्सी ड्राइवर्स को पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ मधु चौधरी ने कहा कि हमीरपुर में 26 जून को टैक्सी ड्राइवर की ट्रेनिंग करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 25 लोग होंगे जिन्हें यह कोर्स करवाया जाएगा. इस कोर्स में पर्यटकों के साथ किस तरह का व्यवहार करना है यह बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग समय समय पर करवाई जानी चाहिए. प्रदेश में जब भी कोई पर्यटक आता है तो उसके साथ हर किसी का व्यवहार उचित हो तो वह एक अच्छा अनुभव साथ लेकर जाता है. उन्होंने कहा कि अगर सभी पर्यटकों के साथ व्यवहार उचित करेंगे तो यह लाभदायक होगा.
ये भी पढ़ें- जिला स्तरीय पिपलू मेले में लगी पशु प्रदर्शनी, सर्वजीत की भैंस, मीनू की गाय रही अव्वल