हिमाचल के चौपाल से BJP कैंडिडेट बलबीर सिंह वर्मा हैं अरबों के मालिक, फिर भी करोड़ों की है देनदारी
शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र (chopal vidhansabha seat) के विधायक व बीजेपी प्रत्याशी बलवीर वर्मा ( bjp candidate Balvir Singh Verma) सबसे ज्यादा अमीर विधायक (richest bjp candidate) हैं.उनके पास कुल 125 करोड़ रुपए की संपत्ति है. चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामें में दी जानकारी के अनुसार बलवीर वर्मा के पास कुल 1 अरब 25 करोड़ 70 लाख 20 हजार 083 रुपए की संपत्ति है, जिसमें से 4 करोड़ 30 लाख 20 हजार 083 करोड़ की चल संपत्ति है, जबकि 1 अरब 21 करोड़ 40 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.
5 सालों में जो मुझसे हो पाया मैंने करसोग के लिए किया: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
करसोग के कुन्हों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आपके गांव में अचानक ही आना हुआ है. करसोग मेरा पड़ोस है, ऐसे में आने और जाने का रास्ता यहीं से है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी होने के नाते करसोग की जनता भी पांच सालों में चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रही है. इसके लिए आप सभी का आभार प्रकट करता हूं. (CM Jairam Karsog visit)
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. अब विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना है. वहीं, इस बार सूबे में दोनों मुख्य दलों बागियों की भरमार है. प्रदेश में अब चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों दल नाराज नेताओं के बगावती तेवरों से परेशान हैं. (Rebels Leaders of bjp And Congress)
Himachal Election 2022: नादौन से भरे गए सबसे ज्यादा 24 नामांकन, कुल संख्या 775
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के लिए की प्रक्रिया पूरी हो गई है. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 775 नामांकन पत्र दाखिल किए गए (775 nominations filed for Himachal Election 2022) हैं. जिनमें उम्मीदवारों के अलावा उनके कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल है. किस विधानसभा से कितने नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
13वीं हिमाचल विधानसभा में कुल 54 बिल पास, जानें कौन से साल में कितने बिल किए गए पेश
जयराम सरकार की हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा के कार्यकाल में कुल 54 बिल पेश किए गए थे, जिसमें सभी बिल पास किए गए. साल 2018 में 15 बिल पास किए गए. साल 2019 में 20 बिल पास किए गए. साल 2020 में 14 बिल पास किए गए. साल 2021 में 5 जबकि साल 2022 में एक भी बिल पेश नहीं किया गया. (Total 54 bills passed in 13th Himachal Pradesh Assembly) (Himachal Assembly Election 2022)
हिमाचल के मंडी जिले में पुलिस ने चीनी मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से 6 लाख 40 हजार की भारतीय और 1 लाख 10 हजार की नेपाली करेंसी भी बरामद की है. महिला के पास कुछ चीन और कुछ नेपाल के दस्तावेज हैं. फिलहाल पुलिस 27 अक्टूबर तक महिला पुलिस रिमांड पर है. (Mandi Police arrested a Chinese woman)
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. अब विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना है. वहीं, इस बार सूबे में दोनों मुख्य दलों बागियों की भरमार है. प्रदेश में अब चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों दल नाराज नेताओं के बगावती तेवरों से परेशान हैं. (Rebels Leaders of bjp And Congress )
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. लेकिन बागी नेता भाजपा के मिशन रिपीट में रोड़ा बनते नजर आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने गृह जिले में बागियों को लगातार मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार बागी नेताओं को मनाने के लिए जेपी नड्डा अभी कुछ दिन और बिलासपुर में ही ठहरेंगे.
डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा: आज सीएम जयराम का करसोग दौरा, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के उपमंडल करसोग में डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. जिसके लिए वे आज करसोग आएंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे. इस दौरान वे टिकट न मिलने से नाराज चल रहे युवराज कपूर से भी बात करेंगे. (CM Jairam meeting in karsog with BJP workers) (CM Jairam Karsog visit)
चंबा में रिश्तेदार तो भरमौर विधानसभा में चाचा-भतीजे में होगी चुनावी जंग, मुकाबला होगा दिलचस्प
हिमाचल की चंबा विधानसभा सीट के समीकरण सबसे रोचक और बेहतरीन देखने को मिलेंगे क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र से चाची और भतीजा चुनावी मैदान में है. यहां से भाजपा ने नीलम नैय्यर को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस ने नीरज नैय्यर को फाइनल किया गया. नीरज नैय्यर और नीलम नैय्यर आपस में रिश्तेदार हैं. वहीं, भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डॉक्टर जनक राज को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस से ठाकुर सिंह भरमौरी चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही आप में चाचा और भतीजा है. अब देखना ये होगा की इस बार जीत भतीजों की होगी या चाचा की. (Assembly Election Bharmour contest in relatives) (Assembly Election Chamba contest in relatives) (Himachal Assembly Election 2022)
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बलबीर सिंह वर्मा हैं सबसे रईस कैंडिडेट, जानिए चौपाल से BJP उम्मीदवार की कितनी है संपत्ति