ETV Bharat / state

कांगड़ा में होमगार्ड और एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत, PTC डरोह में 14 प्रशिक्षु संक्रमित - corona update of kangra

उपमंडल ज्वाली के भरमाड़ गांव के 52 वर्षीय गृह रक्षक व धर्मशाला के कनेड गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हो गई. दोनों ही व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित थे.

today Two deaths from Corona in Kangra
फोटो.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:25 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के मंगलवार को टांडा अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. इसमें उपमंडल ज्वाली के भरमाड़ गांव के 52 वर्षीय गृह रक्षक व धर्मशाला के कनेड गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हो गई. दोनों ही व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित थे.

मृतक गृह रक्षक को बुखार व सांस लेने में परेशानी थी. उसे 19 सितंबर को टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था, 21 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. मंगलवार सुबह उसकी अचानक मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को जिला कांगड़ा में पीटीसी डरोह के 14 प्रशिक्षुओं सहित 51 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

इसमें से पालमपुर उपमंडल के 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से तीन लोग राम चौक के रहने वाले हैं. बैजनाथ उपमंडल के छह लोग, जिसमें से चार महाकाल के रहने वाले हैं. टांडा अस्पताल का एक डॉक्टर व एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

उपमंडल धर्मशाला के कनेड गांव का बुजुर्ग व उपमंडल कांगड़ा के चार लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं. इसके अलावा जिला ऊना व मंडी के भी दो लोगों में वायरस पाया गया है. उपमंडल इंदौरा में एक व ज्वालामुखी में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

उपमंडल शाहपुर में सात लोग, जिसमें से तीन लोग शाहपुर गांव व चार लोग छतड़ी गांव के पॉजिटिव पाए गए हैं. उपमंडल जवाली व फतेहपुर के भी दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला कांगड़ा में 56 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 2240 मामले हैं. इसमें से 620 एक्टिव केस हैं, जबकि 44 लोगों की कोरोना से कारण मौत हो चुकी है.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के मंगलवार को टांडा अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. इसमें उपमंडल ज्वाली के भरमाड़ गांव के 52 वर्षीय गृह रक्षक व धर्मशाला के कनेड गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हो गई. दोनों ही व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित थे.

मृतक गृह रक्षक को बुखार व सांस लेने में परेशानी थी. उसे 19 सितंबर को टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था, 21 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. मंगलवार सुबह उसकी अचानक मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को जिला कांगड़ा में पीटीसी डरोह के 14 प्रशिक्षुओं सहित 51 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

इसमें से पालमपुर उपमंडल के 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से तीन लोग राम चौक के रहने वाले हैं. बैजनाथ उपमंडल के छह लोग, जिसमें से चार महाकाल के रहने वाले हैं. टांडा अस्पताल का एक डॉक्टर व एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

उपमंडल धर्मशाला के कनेड गांव का बुजुर्ग व उपमंडल कांगड़ा के चार लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं. इसके अलावा जिला ऊना व मंडी के भी दो लोगों में वायरस पाया गया है. उपमंडल इंदौरा में एक व ज्वालामुखी में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

उपमंडल शाहपुर में सात लोग, जिसमें से तीन लोग शाहपुर गांव व चार लोग छतड़ी गांव के पॉजिटिव पाए गए हैं. उपमंडल जवाली व फतेहपुर के भी दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला कांगड़ा में 56 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 2240 मामले हैं. इसमें से 620 एक्टिव केस हैं, जबकि 44 लोगों की कोरोना से कारण मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.