ETV Bharat / state

कांगड़ा में सामने आए कोरोना के 5 नए मामले, जिला में कुल एक्टिव केस 41 - होम क्वारंटाइन

कांगड़ा जिला में एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. इसमें से चार सेना के जवान व एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित भाई के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, एक महिला ठीक भी हुई है. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 319 मामले हो गए हैं, जिसमें से 274 स्वस्थ हुए हैं और 41 लोगों का इलाज चल रहा है.

tanda mecical college
tanda mecical college
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 8:43 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. इसमें से चार सेना के जवान व एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित भाई के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, एक महिला ठीक हुई है.

गुरुवार को पॉजिटिव आए चारों जवानों को होम क्वारंटाइन किया गया था. पॉजिटिव आए लोगों में पहला व्यक्ति उपमंडल कांगड़ा के बंडी गांव का 51 वर्षीय सेना का जवान है, यह नौ जुलाई को चेन्नई से लौटा था. वहीं, कांगड़ा के तियारा का 20 वर्षीय जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह सात जुलाई को लेह से कांगड़ा पहुंचा था.

इसके अलावा नूरपुर उपमंडल के बासा गुढयाला गांव का एक 35 वर्षीय जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है, यह पांच जुलाई को अरुणाचल प्रदेश से आया था. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद उन्हे कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है.

चौथा मामला देहरा के पनियाल गांव का से 39 साल का सेना जवान कोरोना पॉजिटिव आया है. यह आठ जुलाई को नागालैंड से कांगड़ा आया था. वहीं, इसे इलाज के लिए सैन्य अस्पताल योल भेज दिया गया है.

साथ ही गुरुवार को कोरोना संक्रमित भाई के संपर्क के आने से राजा का बांग गांव का एक 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया है. उसे स्वास्थ्य विभाग ने उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.

इसके बाद गुरुवार को ही उपमंडल जयसिंहपुर के तलबाड़ गांव की एक 37 वर्षीय महीला ने कोरोना से जंग जीत ली है. कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में महीला का उपचार चल रहा था. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 319 मामले हो गए हैं, जिसमें से 274 स्वस्थ हुए हैं और 41 लोगों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें: दिल्ली से भुंतर हवाई सेवा 4 महीने बाद शुरू, हफ्ते में 3 दिन मिलेगी सुविधा

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. इसमें से चार सेना के जवान व एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित भाई के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, एक महिला ठीक हुई है.

गुरुवार को पॉजिटिव आए चारों जवानों को होम क्वारंटाइन किया गया था. पॉजिटिव आए लोगों में पहला व्यक्ति उपमंडल कांगड़ा के बंडी गांव का 51 वर्षीय सेना का जवान है, यह नौ जुलाई को चेन्नई से लौटा था. वहीं, कांगड़ा के तियारा का 20 वर्षीय जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह सात जुलाई को लेह से कांगड़ा पहुंचा था.

इसके अलावा नूरपुर उपमंडल के बासा गुढयाला गांव का एक 35 वर्षीय जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है, यह पांच जुलाई को अरुणाचल प्रदेश से आया था. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद उन्हे कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है.

चौथा मामला देहरा के पनियाल गांव का से 39 साल का सेना जवान कोरोना पॉजिटिव आया है. यह आठ जुलाई को नागालैंड से कांगड़ा आया था. वहीं, इसे इलाज के लिए सैन्य अस्पताल योल भेज दिया गया है.

साथ ही गुरुवार को कोरोना संक्रमित भाई के संपर्क के आने से राजा का बांग गांव का एक 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया है. उसे स्वास्थ्य विभाग ने उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.

इसके बाद गुरुवार को ही उपमंडल जयसिंहपुर के तलबाड़ गांव की एक 37 वर्षीय महीला ने कोरोना से जंग जीत ली है. कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में महीला का उपचार चल रहा था. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 319 मामले हो गए हैं, जिसमें से 274 स्वस्थ हुए हैं और 41 लोगों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें: दिल्ली से भुंतर हवाई सेवा 4 महीने बाद शुरू, हफ्ते में 3 दिन मिलेगी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.