धर्मशाला: कांगड़ा जिले में कोरोना के नए मामलों में हर रोज इजाफा होता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रविवार को भी जिला कांगड़ा में 10 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. जिला में विभिन्न जगहों से 423 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.
ये है मृतकों की पहचान
उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां की 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जसवां के 47 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के 57 वर्षीय व्यक्ति, धर्मशाला की 52 वर्षीय महिला, बणे दी हट्टी देहरा के 68 वर्षीय बुजुर्ग, पालपुर के वार्ड दो की 38 वर्षीय महिला, खनियारा धर्मशाला के 66 वर्षीय बुजुर्ग, रजोट बैजनाथ की 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला, मसरेड़ धर्मशाला की 53 वर्षीय महिला, हड़सर ज्वाली के 69 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.
जयसिंहपुर के विधायक की चचेरी बहन ने भी तोड़ा दम
जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र धीमान की चचेरी बहन की कोरोना से टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. उनका ससुराल अपर लंबागांव पंचायत के मनियाड़ गांव में है. चार दिन पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो वह पालमपुर अस्पताल गई थीं. यहां कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें टांडा रेफर किया गया था. विधायक रविंद्र धीमान ने बताया कि दोपहर बाद टांडा में ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 1 मई तक हर शनिवार बंद रहेंगे बैंक, कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की वजह से लिया गया फैसला